गाड़ियों में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के बारे में आपने सुना ही होगा, इसी के साथ ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के बारे में भी आपमें से काफी लोग जानते हैं। ब्रेकिंग के लिहाज से यह काफी उत्तम और भरोसेमंद फीचर है। सभी फोर व्हीलर्स में यह स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में आने लगा है। लेकिन टू-व्हीलर में केवल 125cc इंजन से ऊपर वाली वाली बाइक में ही ABS की सुविधा दी जा रही है। वाहनों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एक बेहद जरूरी फीचर्स है। अगर बाइक 125cc से ऊपर इंजन में है तो आपको ये फीचर मिलेगा। जबकि हर कार में अब ABS स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में आने लगा है। ABS एक सेफ्टी फीचर है। ABS कैसे काम करता है? आइये जानते हैं...
ABS ऐसे करता है काम
सेंसर और व्हील स्पीड मॉनिटरिंग:
ABS सिस्टम में हर व्हील पर सेंसर लगे होते हैं, जो व्हीलर्स की स्पीड पर निगरानी करते हैं। ये सेंसर लगातार व्हील्स की स्पीड को ट्रैक करते हैं और डेटा को ABS ट्रोल यूनिट (ECU) को भेजते हैं।