TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

‘Horn OK Please’ ट्रकों के पीछे लिखा हुआ रहता है, लेकिन क्यों? जानिए जवाब

Horn OK Please: अक्सर हमने देखा है कि ट्रकों के पीछे तरह-तरह की शायरी व कुछ ना कुछ लिखा ही रहता है, जो काफी फनी भी लग सकता है। ट्रकों के पीछे शायरी के तौर पर चेतावनी भी दी गई होती है। जैसे दूरी बनाए रखें आदि आदि। अब बात एक और ऐसे वाक्य की, […]

Horn OK Please: अक्सर हमने देखा है कि ट्रकों के पीछे तरह-तरह की शायरी व कुछ ना कुछ लिखा ही रहता है, जो काफी फनी भी लग सकता है। ट्रकों के पीछे शायरी के तौर पर चेतावनी भी दी गई होती है। जैसे दूरी बनाए रखें आदि आदि। अब बात एक और ऐसे वाक्य की, जो हमने अक्सर ट्रकों के पीछे लिखा देखा है। Horn Ok Please, यह लाइन इतनी मशहूर है कि कुछ साल पहले इस पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी। हालांकि, नियमों के मुताबिक ऐसा लिखना जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी ज्यादातर ट्रकों के पीछे जरूर लिखा होता है। आप में से ज्यादातर लोग इसके पीछे का कारण नहीं जानते होंगे, तो आज हम आपको ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखने का कारण बताएंगे।

इसका क्या मतलब है?

Horn Ok Please का अर्थ है गाड़ी को ओवरटेक करने से पहले हॉर्न देकर सूचना देना। यानी ट्रक चालक पीछे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करने के लिए हॉर्न बजाने को कहते हैं। पुराने समय में कई ट्रकों में साइड मिरर नहीं होते थे, जिसके कारण चालकों को पीछे चलने वाले वाहनों की जानकारी के लिए इसे लिखना पड़ता था, ताकि वे पीछे से आने वाले वाहन को साइड दे सकें।

'Ok' लिखने का कारण

इस लाइन के बीच में 'Ok' लिखने के कई कारण हैं, जिनमें से एक कारण यह है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पूरी दुनिया में डीजल की भारी कमी हो गई थी। इस दौरान ट्रकों में मिट्टी के तेल से भरे कंटेनर रखे हुए थे, जो बेहद ज्वलनशील है। ये ट्रक दुर्घटना के समय तेजी से आग पकड़ते थे, इसलिए पीछे चलने वाले वाहनों को उचित दूरी रखने के लिए कहने के लिए 'On Kerosene' लिखा गया, जो धीरे-धीरे OK कहा जाने लगा।

यह भी हो सकता है कारण

पुराने जमाने में ज्यादातर सड़कें संकरी हुआ करती थीं, जिससे ओवरटेक करते समय दुर्घटना का खतरा बना रहता था। पीछे के वाहनों द्वारा बड़े ट्रकों को नहीं दिखाया गया था, इसलिए ओके शब्द के ऊपर एक बल्ब था, जिसे ट्रक चालक ने पीछे के वाहन को गुजरने का संकेत देने के लिए जलाया जाता था। इससे पीछे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करने में आसानी होती थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.