धाकड़ सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है होंडा की यह बाइक, मिलता है 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
Honda Unicorn
Honda Bike: होंडा अपनी बाइक में जबरदस्त फीचर्स के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की 150 सीसी इंजन सेगमेंट में दमदार बाइक है। इसका नाम है Honda Unicorn. कंपनी इसे street bike की तरह प्रेजेंट करता है। जो सिटी और खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है।
तीन अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन
Honda Unicorn BS6 ट्रेवलर मोटरसाइकिल है। फिलहाल इसमें सिंगल वेरिएंट आता है, जो भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 1,28,934 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें Pearl Igneous Black, Imperial Red Metallic and Matte Axis Gray Metallic तीन धांसू कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक का कुल वजन 140 kg है और इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
होंडा की इस बाइक में 162.7cc का दमदार इंजन मिलता है। यह इंजन 12.73 bhp की पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क देता है। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें anti-locking braking system दिया गया है। बाइक में सिंगल चैनल ABS है।
आरामदायक सफर के लिए धाकड़ सस्पेंशन
मोटरसाइकिल के फ्रंट में सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट और फ्यूल टैंक समेत फ्रंट काउल में क्रोम गार्निश किया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 8 mm है और इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। बाइक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका counterweight balance सही रहे। जिससे सड़क पर चलते हुए इसमें vibrations कम से कम हो और राइडर को एक स्मूथ राइड का आनंद मिले। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक forks और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। जिससे खराब रास्तों पर बाइक पर अधिक झटके नहीं लगते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.