Honda ले आया नए जमाने का EV Scooter, अटैची सी शेप, कार की डिक्की में हो जाता है फिट
Honda Motocompacto mini electric scooter
Honda Motocompacto Mini Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर इन दिनों युवाओं की पहली पसंद हैं। अगर यह स्कूटर स्मॉल साइज हो और आपकी गाड़ी की डिक्की की फिट हो जाए तो क्या कहनें है। यह ऐसा स्मॉल साइज स्कूटर है जिसे लेकर आप कहीं भीड़भाड़ वाली मार्केट में आसानी से घूम सकते हैं।
19 किलोमीटर तक चलता है यह मिनी ई स्कूटर
यह मिनी ई स्कूटर दिखने में जरूर छोटा है। लेकिन यह एक बार फुल चार्ज होने पर 19 किलोमीटर तक चलता है। इतना ही नहीं यह किसी सामान्य दोपहिया की तरह 24 kph की टॉप स्पीड देता है। कंपनी इसमें अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर ऑफर कर रही है।
[caption id="attachment_347848" align="alignnone" ] Honda Motocompacto mini electric scooter[/caption]
कम वजन, कहीं भी उठाकर ले जाएं
Honda Motocompacto का कुल वजन 19 kg है, जिससे इसे कोई भी आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकता ह। स्कूटर महज 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी इस पर अपना लोगो देती है। वहीं, इसमें ग्राफिक्स का भी ऑप्शन है। इसे सूटकेस की तरह पकड़कर ले जा सकते हैं।
[caption id="attachment_347849" align="alignnone" ] Honda Motocompacto mini electric scooter[/caption]
कहीं भी खुलने वाला हैंडल बार और फुटपेग्स
कंपनी का यह लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने वाला धांसू ई स्कूटर है। यह बेहद स्मॉल साइज में आता है। जिसके ऊपरी हैंडल आसानी से मुड़कर एक अटैचीनूमा शेप ले लेते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसके हैंडलबार और फुटपेग्स को आसानी से खोल सकते हैं।
[caption id="attachment_347853" align="alignnone" ] Honda Motocompacto mini electric scooter[/caption]
कहीं भी कर सकते हैं चार्ज
Honda Motocompacto में आरामदायक सिंगल सीट, साइड स्टैंड और एलईडी लाइट दी गई हैं। इसमें 490 watt की हाई पावर मिलती है। इतना ही नहीं यह स्कूटर सड़क पर 16 Nm की हाई टॉर्क देता है। स्कूटर में 6.8Ah पावर का बैटरी पैक है। जिसे सामान्य 15-amp आउटलेट से कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Kia Sonet और Brezza की बज गई बैंड, Nissan अपनी इस धाकड़ SUV पर दे रहा 87000 रुपये का डिस्काउंट
Honda Motocompo में 49cc का इंजन
Honda Motocompo में 49cc का इंजन है। यह टू स्ट्रोक इंजन है जो हाईपावर के लिए बनाया जाता है। फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट में $995 का खरीदा जा सकता है। इंडियन करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 82,000 हजार रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.