TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Honda EM1: होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश, जानें फीचर्स

Honda EM1: होंडा ने ग्लोबल मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 पेश कर दिया है। स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 41 Km तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 45 kmph है और इसमें 58 kW क्षमता की मोटर दी गई है। होंडा EM1 स्वैपेबल बैटरी दी गई है होंडा EM1 […]

Honda EM1
Honda EM1: होंडा ने ग्लोबल मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 पेश कर दिया है। स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 41 Km तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 45 kmph है और इसमें 58 kW क्षमता की मोटर दी गई है।

होंडा EM1 स्वैपेबल बैटरी दी गई है

होंडा EM1 स्वैपेबल बैटरी दी गई है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें 'EM' का अर्थ इलेक्ट्रिक मोपेड। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन महज 75 Kg है। यह ई-स्कूटर 1,860 mm लंबा और इसकी ऊंचाई 740 mm है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।  

फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क

स्कूटर 1.7 kW का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले, सीट के नीचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, मोबाइल यूएसबी चार्जर, फुटपेग्स और रियर करियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm का है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ डबल ट्यूब डैम्पर्स से लैस ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं


Topics:

---विज्ञापन---