EV Scooters: होंडा टू व्हीलर अपने मजबूत बॉडी और लेटेस्ट फीचर्स के लिए मशहूर है। इसी क्रम में कंपनी ने नया नए EV Scooter EM1 तैयार किया है। यह स्कूटर 45 kmph की टॉप स्पीड देता है। जिसके चलते यह स्कूटर ऑफिस और बाजार जाने के लिए एकदम मुफीद है।
स्कूटर के नाम में EM का मतलब है इलेक्ट्रिक मोपेड
कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम में EM का मतलब है इलेक्ट्रिक मोपेड। यह स्कूटर खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्कूटर का फ्रंट व्हील 12 इंच का है और इसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में टर्न इंडिकेटर्स हैंडलबार पर है। LED हेडलैम्प यूनिट फ्रंट एप्रन पर है।
और पढ़िए -आकर्षक कलर और स्मार्ट फीचर्स BYD की नई micro electric car Seagull पेश, जानें कीमत
[caption id="attachment_196743" align="alignnone" ] honda em1[/caption]
एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 50 KM तक चलता है
एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 50 KM तक चलता है। Honda EM1 स्कूटर शुरूआती कीमत 77,000 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्कूटर जून 2023 तक इंडिया में उपलब्ध हो सकता है।
और पढ़िए –ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें