Honda Elevate: होंडा ने अपनी नई एसयूवी के नाम का किया ऐलान, जानें कीमत और फीचर्स
फाइल फोटो
Honda Cars: होंडा ने बुधवार को अपनी नई एसयूवी के नाम का ऐलान कर दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कंपनी ने बताया कि उसकी जल्द बाजार में लॉन्च हाेने वाली एसयूवी का नाम Elevate होगा।
सेफ्टी के स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की यह N7X Concept कार होगी। इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और पावरफुल इंजन मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) होगा। होंडा के ऐलान कि बाद कार लवर्स इस सेगमेंट की बाजार में पहले से मौजूद कार क्रेटा, सेल्टोस आदि से कंपैरिजन कर रहे हैं।
दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
अनुमान है कि Honda Elevate में 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson इंजन दो ऑप्शन मिलेंगे। यह hybrid technology इंजन है। 1.5L Atkinson इंजन 253 Nm की धाकड़ पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 126 bhp की दमदार पावर देता है। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है यह कार शुरूआती कीमत 12 लाख एक्स शोरूम में मिलेगी।
6-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
इसमें एक बड़ी ग्रिल के साथ स्लिम और शार्प LED हेडलाइट दी जा सकती है। इसमें बड़े 16 इंजच के अलॉय व्हील्स होंगे। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, छह एयरबैग, इसमें 6-speed मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें क्रूज कंट्रोल, lane keep assist, road departure mitigation और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.