TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Sporty Look वाली दो Bikes जल्द होंगी भारत में लॉन्च, फीचर्स हुए लीक!

Hero Mavrick and Honda NX500 Launch Date in India: जनवरी खत्म होने में अभी कुछ समय बाकी है और Hero और Honda इस महीने अपनी तगड़ी बाइक्स लॉन्च करने जा रहे हैं। आइये दोनों बाइक्स के बारे में जानते हैं।

Hero Mavrick and Honda NX500 Launch Date in India: Hero और Honda इस महीने अपनी तगड़ी बाइक्स पेश करने जा रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प 23 जनवरी को एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका नाम मेवरिक बताया जा रहा है। जबकि Honda अपनी NX500 को जल्द पेश कर सकता है। सबसे पहले बात करें Hero Mavrick कि तो इसमें शानदार डिजाइन के साथ कई जबरदस्त अपग्रेड मिलने वाले हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने बाइक को टीज किया है और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Hero Mavrick Design

टीजर में शेयर की गई फोटो के मुताबिक देखा जाए तो मावरिक 440 एक रोडस्टर डिजाइन के साथ आ रही है। इसमें एच-आकार के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक नया एलईडी हेडलैंप मिलने वाला है। शानदार डिजाइन के साथ इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक दिख रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि मावरिक हार्ले-डेविडसन X440 की तुलना में मॉर्डन डिजाइन ऑफर कर रही है। इस बाइक की कीमत 1,80,000 से 2,00,000 रुपये के बीच हो सकती है। ये भी पढ़ें- बाइक और स्कूटी का ख्याल रखना जरूरी! 

Honda NX500 Design and Engine

डिजाइन के मामले में Honda NX500 भी कुछ कम नहीं है। आगामी होंडा ADV में छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 471cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने वाला है। मोटर 47bhp और 43Nm टॉर्क जनरेट करेगी। इंजन को एक शानदार डिजाइन फ्रेम में फिट किया गया है। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल 296mm फ्रंट और डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल 240mm रियर डिस्क मिलने वाला है।

Hero Mavrick Engine

वहीं हीरो बाइक के इंजन स्पेक्स की बात करें तो मैवरिक उसी इंजन से लैस होगा जो हार्ले-डेविडसन X440 में मिलता है। यह बाइक 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस होगी। जो 27 बीएचपी का पावर आउटपुट और 38 एनएम का टॉर्क पैदा करेगी। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा X440 पर देखे गए 19-इंच के फ्रंट व्हील के बजाय, आगे और पीछे दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। बाइक के पिछले हिस्से में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगे होंगे। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ एक डिस्क ब्रेक मिलेगी, जिसमें रेगुलर डुअल-चैनल एबीएस मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.