---विज्ञापन---

Harley-Davidson की पहली मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल से उठा पर्दा, अब रॉयल एनफील्ड और जावा का क्या होगा?

Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन ने अपनी पहली मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल Harley-Davidson X 440 से पर्दा उठा दिया है। हार्ले ने यह बाइक इंडिया में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई है। हार्ले अपनी क्रूजर बाइक के लिए जाना जाता है। हार्ले-डेविडसन X440 मॉर्डन-रेट्रो लुक बाइक हार्ले-डेविडसन X440 मॉर्डन-रेट्रो लुक बाइक है। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 26, 2023 12:23
Share :
Harley-Davidson X 440 price, Harley-Davidson X 440 mileage, auto news, bikes under 2 lakhs
फाइल फोटो

Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन ने अपनी पहली मेड इन इंडिया मोटरसाइकिल Harley-Davidson X 440 से पर्दा उठा दिया है। हार्ले ने यह बाइक इंडिया में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई है। हार्ले अपनी क्रूजर बाइक के लिए जाना जाता है।

हार्ले-डेविडसन X440 मॉर्डन-रेट्रो लुक बाइक

हार्ले-डेविडसन X440 मॉर्डन-रेट्रो लुक बाइक है। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं। हालांकि इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान है कि बाइक शुरूआती कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। इस स्टाइलिश बाइक में फ्रंट में18 इंच और रियर में17 इंच का टायर दिया गया है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Harley-Davidson X 440 बाजार में Royal Enfield और Jawa को टक्कर देगी। लुक्स में यह क्रूजर बाइक, मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार के साथ मिलेगी। बाइक बेहद डैशिंग लुक्स के साथ उतारी गई है।

और पढ़िए – अपडेट होगी यह लग्जरी सेडान कार, मखमली राइड कम्फर्ट के साथ मिलेगी चीते सी रफ्तार

जानें कब होगी बाजार में लॉन्च

बाइक में 440 cc का धाकड़ इंजन मिलेगा। यह दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन 35 bhp की पावर देगा। बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। अनुमान है कि बाइक जुलाई 2023 में लॉन्च की जाएगी।

डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS

इसमें डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एलसीडी हैडलाइट व टेल लाइट मिलेंगे। बाइक के फ्रंट में USD फोर्क मिलेगा और रियर में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है, जिससे खराब रास्तों में आरामदायक सफर का अहसास देगी। बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS मिलेंगे। यह सेफ्टी फीचर्स हादसों से बचाने में मददगार हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 25, 2023 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें