SUV Cars: इंडिया में इलेक्ट्रिक कारों के चार्जिंग स्टेशन की कमी एक बड़ी समस्या है। यही वजह है कि लंबी दूरी का सफर करने वाले लोग ईवी कारों को लेने से बचते हैं। अब कैलिफोर्निया की कार निर्माता कंपनी Fisker ने इस समस्या का समाधान निकाला है। कंपनी ने अपनी EV Car Fisker Ocean की रूफ पर ही सोनल पैनल लगा दिया। कंपनी का दावा है कि इससे कार सालाना 2,414 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
अरे बाप रे, तीन वेरिएंट और इतने सारे फीचर्स
Fisker Ocean एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 707 Km तक चलती है। कंपनी ने कार के तीन वेरिएंट sport, ultra और Extreme पेश किया है। केवल Ocean Extreme में ही सोनल पैनल का ऑप्शन मिलता है। यह कंपनी का टॉप वेरिएंट है। कार में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रिमोट व्हीकल फाइंडर, स्मार्ट ट्रैक्शन, रियर व्यू मॉनिटर सिस्टम दिया गया है। कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेन-चार्जिंग असिस्टेंस, रोटेटिंग सेंट्रल इंफोटेंमेंट स्क्रीन फीचर्स मिलते हैं।
कार 6 सेकंड में 96 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है
फिलहाल यह कार यूरोप में उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि साल 2023 के अंत तक कंपनी इसे इंडिया में लोगों के लिए उपलब्ध करवा सकती है। कार में 271hp की क्षमता की मोटर दी गई है जो करीब 533 hp की पावर जेनरेट करती है। कार 6 सेकंड में 96 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। कार में 17.1 इंच का ट्चस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिक टेलगेट, क्रूज कंट्रोल ऑटोमेटिक हेडलाइट आदि फीचर्स दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कार शुरूआती कीमत 60 लाख से 1 करोड़ रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी।