Exponent Energy Electric Auto: सिर्फ 15 मिनट में रिचार्ज होता है ये Altigreen neEV ऑटो, जानें कीमत और फीचर्स
Exponent Energy Electric Auto: Exponent Energy कंपनी का सबसे तेज चार्जिंग का दावा करते हुए 15 मिनट में चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक ऑटो Altigreen neEV को बाजार में उतारा है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए है। आप जब भी किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने का मन बनाते है, तो सबसे पहले उस इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, चार्जिंग में लगने वाला टाइम और रेंज की बातें सब दिमाग में पहले यहां आती है। कंपनी ने ऐसा बताया है कि मौजूदा मॉडल बाजार के किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर से लगभग15 गुना फास्ट है, इसलिए ये औरों के मुकाबले ज्यादा दमदार है, तो आइए बात करतें है कि क्या खास है इस इलेक्ट्रिक ऑटो Altigreen neEV में...
और पढ़िए –Exponent Energy Electric Auto: सिर्फ 15 मिनट में रिचार्ज होता है ये Altigreen neEV ऑटो, जानें कीमत और फीचर्स
Exponent Energy Electric Auto: Features
आजकल बाजार मे बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियां आए दिन फास्ट चार्जिंग और ज्यादा रेंज वाली गाड़ियां को लॉन्च कर रही हैं, Altigreen neEV की बात करें तो सबसे तेज चार्जिंग का वाला ये स्कूटर लगभग 85 किलोमीटर की रेंज को देता है, और सबसे बड़ी बात ये है कि ये सिर्फ 15 मिनट के समय में फुल चार्ज हो जाता है। हाल ही में Exponent Energy ने Altigreen neEV को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक ऑटो से के लिए ये भी दावा किया है कि ये सबसे फास्ट चार्जिंग वाला थ्री-व्हीलर है और इसके जैसा दूसरा कोई नहीं है। आपको ये भी बता दें कि 15 मिनट की चार्जिंग कैपिसिटी सिर्फ निर्माता के अपने ई-पंप चार्जिंग नेटवर्क पर ही संभव है।
और पढ़िए –Hero Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Hero के स्कूटर बने नंबर 1, जानें खासियतें और कीमत
Exponent Energy Electric Auto: Altigreen neEV Battery
इलेक्ट्रिक व्हीकल Altigreen neEV 8.19 kWh बैटरी पैक के साथ बाजार में उपलब्ध है। और यह भी कहा जाता है कि इसे नियमित LPF सेल केमिस्ट्री का प्रयोग करके बनाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी कि बेंगलुरु सहित दूसरें शहरों में भी लगभग 100 ई-पंप स्थापित करेगी।
Altigreen neEV के मॉडल की बात करें तो इसकी Maximum Speed 53 Km के आस पास है। इसकी लम्बाई की बात करें तो ये 3220 mm और इसकी चौड़ाई 1500 mm और ऊंचाई 1700 mm है। ये एक Electric Cargo 3 wheeler है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.