E Bike: किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को लेते हुए सबसे पहले उसकी ड्राइविंग रेंज देखी जाती है। अब जब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कारों के बाद मार्केट में ई बाइक का चलन है तो टू व्हीलर निर्माता Erik Buell ने अपनी नई ई बाइक FUELL पेश की है।
इसमें एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम, 7-स्पीड गियर, फ्रंट में हेडलाइट के साथ ही हैंडलबार पर 2.3 इंच की स्क्रीन मिलती है। ई बाइक में स्पीड, दूरी, बैटरी स्टेटस, असिस्टेंस मोड, गियर पोजिशन, ब्लूटूथ और लॉक जैसी फीचर्स मिलते हैं। इसका टॉप स्पीड 45 kmph है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 3.28 लाख है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें