TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

यह E Bike देती है कई इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा Driving Range, 45 kmph है टॉप स्पीड, जानें डिटेल

E Bike: किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को लेते हुए सबसे पहले उसकी ड्राइविंग रेंज देखी जाती है। अब जब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कारों के बाद मार्केट में ई बाइक का चलन है तो टू व्हीलर निर्माता Erik Buell ने अपनी नई ई बाइक FUELL पेश की है। छह घंटे में फुल चार्ज होती है […]

fuell e bike
E Bike: किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को लेते हुए सबसे पहले उसकी ड्राइविंग रेंज देखी जाती है। अब जब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कारों के बाद मार्केट में ई बाइक का चलन है तो टू व्हीलर निर्माता Erik Buell ने अपनी नई ई बाइक FUELL पेश की है।

छह घंटे में फुल चार्ज होती है

यह दो वेरिएंट Flluid-2 और Flluid-3 में मिलती है। Flluid-2 में 2 kWh की पावर क्षमता का बैटरी पैक और Flluid-3 में कंपनी ने 1 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। इसमें 2000 Wh की बैटरी है जो करीब छह घंटे में फुल चार्ज होती है। और पढ़िए – 10 पैसे प्रति KM आएगा खर्च, सिंगल चार्ज में 50 KM चलेगी यह E बाइक, कीमत बस इतनी सी

टॉप स्पीड 45 kmph है

इसमें एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम, 7-स्पीड गियर, फ्रंट में हेडलाइट के साथ ही हैंडलबार पर 2.3 इंच की स्क्रीन मिलती है। ई बाइक में स्पीड, दूरी, बैटरी स्टेटस, असिस्टेंस मोड, गियर पोजिशन, ब्लूटूथ और लॉक जैसी फीचर्स मिलते हैं। इसका टॉप स्पीड 45 kmph है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 3.28 लाख है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---