Elesco V1 VS Kinetic Zoom: Elesco में डिस्क ब्रेक तो Kinetic का ग्राउंड क्लीयरेंस जबरदस्त, जानें कंपैरिजन
Elesco V1 and Kinetic Zoom
Elesco V1 VS Kinetic Zoom: चार्जिंग स्टेशनों की कमी के चलते इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हाई रेंज देने वाले ईवी वाहनों की डिमांड है। आइए आपको दो ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बताते हैं (Elesco V1 और Kinetic Zoom) जिनकी कीमत 70 हजार के रेंज में है और यह दोनों एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलते है
Elesco V1 में 2.5 kW की पावरफुल मोटर
Elesco V1 में 2.5 kW की पावरफुल मोटर है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 100 Km तक चलता है। यह शुरूआती कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें 2.5 kW की मोटर मिलती है। इसे फुल चार्ज करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। इसमें कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है।
स्कूटर में 220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी है
स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल, जीपीएस और इंटरनेट कम्पैटिबिलिटी, कीलेस इग्निशन मिलता है। इसमें 10-इंच के पहिए दिए गए हैं। इसमें साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक यूनिट है। स्कूटर में 220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी है।
[caption id="attachment_183240" align="alignnone" ] Kinetic Green Scooter[/caption]
Kinetic में मिलते हैं तीन जबरदस्त वेरिएंट
Kinetic Zoom महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 60V 28Ah की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 100 Km तक चलता है। इसे खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों व संकरी जगहों में आसानी से निकल जाने के लिए डिजाइन किया गया है।
फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक है
यह शुरूआती कीमत 71,500 रुपये से 1.18 लाख एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर अलर्ट, लॉक/अनलॉक बटन आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक है और रियर कॉइल स्प्रिंग थ्री स्टेप्स एडजस्टेबल सस्पेंशन है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.