Flying Car Video Viral: जब भी हम कहीं जाने के लिए बाहर निकलते हैं तो सबसे बड़ी टेंशन होती है ट्रैफिक जाम की। ऐसा कोई ही दिन जाता होगा जब गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें न लगी हो और जाम से दो-चार न होना पड़े। ऐसे में कई बार मन में ख्याल आता है कि काश हमारे पास ऐसी कार होती जो आसमान में उड़ने की पावर रखती। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जिसने ऐसा सोचा हो तो एक गुड न्यूज है कि ऐसी कार के मार्केट में आ रही है जो उड़ने वाली हो। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ उड़ने वाली कार का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक उड़ने वाली कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स के द्वारा बनाया गया है। इस कंपनी ने उन लोगों के सपने को साकार कर दिया जो उड़ने वाली कार के बारे में सोचा करते थे। ऐसे में आने वाले समय में सड़क पर होने वाले ट्रैफिक जाम की चिंता से तो मुक्ति मिल ही जाएगी।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे रेयर ब्लड ग्रुप कौन सा? जो सिर्फ 43 लोगों की बॉडी में पाया गया
क्या है उस गाड़ी का नाम
जानकारी के लिए बता दें कि कैलिफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स द्वारा लॉन्च की गई इस उड़ने वाली कार का नाम इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार मॉडल जीरो है जिसका वीडियो देख लोग काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। कार की खासियत ये है कि ये जमीन से ऊपर उठ जाती है और देखते ही देखते हवा में उड़ने लगती है और सड़क पर खड़ी गाड़ियों को पार कर वापस जमीन पर उतर आती है और अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगती है।
फ्लाइंग कार मॉडल जीरो की खासियत
इस कार के बारे में और भी जान लेते हैं। दरअसल ये गाड़ी बैटरी से भी चलती है। दिखने में ये कार आम कारों जैसी है, लेकिन एक रोटर ब्लेड छिपे हुए हैं जो उड़ने में मदद करते हैं। ये एक इलैक्ट्रिक कार है जो 320 किलोमीटर तक चल सकती है और 160 किलोमीटर तक हवा में उड़ सकती है। मिली जानकारी के अनुसार इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है।
लोगों के आए मजेदार कमेंट्स
जैसे ही इस उड़ने वाली कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- मुझे लगता है कि अभी भी कुछ समय लगेगा जब तक हमारे पास उड़ने वाली कारें नहीं होंगी या कम से कम उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। लोगों को चैट जीपीटी और मिड जर्नी पर संदेह है इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें उड़ने वाली कारों को अपनाने में अभी और समय लगेगा। दूसरे ने लिखा- अब यह सप्ताह शुरू करने का एक शानदार तरीका है! एंथ्रोपिक अपना नया मॉडल जारी कर रहा है।यह गहन शोध के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: टाइम ट्रैवल का दावा करने वाले शख्स ने की 2025 के बारे में ये भविष्यवाणियां, क्या सच में आएगी आपदा!