My Eicher App: आयशर ट्रक्स एंड बसेस ने अपने मैनेजमेंट एप्लिकेशन माई आयशर पर 2.75 लाख से अधिक यूजर्स को शामिल करके उपलब्धि हासिल की। इस एप की मदद से ट्रक बसेस को मैनेज कर सकते हैं। माई आयशर App की मदद से फ्यूल मैनेजमेंट, अपटाइम मैनेजमेंट, अपमार्किट सर्विस और Fleet ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इस ऐप के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानने के लिए और पढ़ें।
माई आयशर ऐप:
भारतीय ऑटो सेक्टर में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। पर्सनल वाहनों से लेकर कमर्शियल वाहनों से जुड़ी टॉप बड़ी खबरें जो इस समय चर्चा में हैं, उनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं ताकि ऑटो सेक्टर से जुड़ी कोई भी खबर आपसे छूटे नहीं। 2.75 लाख ग्राहक से ज्यादा ग्राहक जहां माय आयशर ऐप से जुड़े हैं तो वहीं 10 लाख में टाटा कर्व ने आते ही बाजार में रौनक ला दी है। वहीं ग्रैंड विटारा पर 1.28 लाख रुपये का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।माई आयशर ऐप से जुड़े 2.75 लाख ग्राहक, ऐसे करता है काम
आयशर ट्रक्स एंड बसेस ने अपने माय आयशर ऐप के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो अब पूरे भारत में 2,75,000 से अधिक ट्रकों और बसों को जोड़ता है। यह ऐप एक कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाने में सहायक रहा है, जिसे बिजनेस में पहली बार अपटाइम सेंटर और अगली पीढ़ी के फ्लीट मैनेजमेंट समाधानों द्वारा समर्थित किया गया है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---