New CNG Car in India: Tata अपनी इस कार का लाएगा CNG वर्जन, कीमत बस इतनी सी
फाइल फोटो
Tata Motors: टाटा मोटर्स अगले माह जनवरी 2023 में Punch CNG से पर्दा उठाने वाला है। ऑटोमोबाइल कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों पर काम कर रही है। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स भी अपने सबसे सस्ती कार नैनो को इलेक्ट्रिक और सबसे जबरदस्त हैचबैक कार Punch को CNG में जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है।
एंट्री लेवल SUV कार है Tata Punch
Punch टाटा की एंट्री लेवल SUV कार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल जनवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे Auto Expo में कंपनी अपनी TATA CNG को लोगों के सामने पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो बाजार में बुकिंग के लिए यह नवंबर 2023 तक उपलब्ध हो सकती है। इससे पहले TaTa Tiago CNG सफल रही है।
और पढ़िए –Auto News: कभी युवा दिलों की धड़कन रही यह बाइक होगी रीलॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ
TaTa Punch CNG Features
कार 1.2 लीटर और बीएस 6 इंजन आधारित होगी। इसका इंजन 6000rpm पर 95Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। Punch CNG में सिग्मा आर्किटेक्चर होगा। कार में एलईडी स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम, फोन कंक्टीविटी की सुविधा होगी। यह कार मार्केट में शुरुआती कीमत 6.50 लाख और टॉप मॉडल 8 लाख तक में मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी से कीमत के बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं किया है। यह इसकी एक्स शोरुम कीमत है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.