Hyundai Verna और Honda City की खटिया खड़ी करने आ रही यह नई लग्जरी सेडान कार
Citroen C3X
Citroen C3X: सिट्रोएन इंडियन बाजार में अपनी लग्जरी सेडान कार Citroen C3X का नया अपडेट वर्जन पेश करने वाला है। सोशल मीडिया पर टेस्टिंग के दौरान इसके कैमॉफ्लाज की फोटो वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि पहले से अधिक लग्जरी फीचर्स और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। यह नई कार CMP मॉड्यूलर प्लेफार्म पर बनाई गई है, जो हाई स्पीड और खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देता है।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Citroen C3X
Citroen C3X का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा
नई Citroen C3X का बाजार में Honda City, Hyundai Verna, Volkswagen Virtus और Skoda Slavia से मुकाबला होगा। यह कार साल 2024 के मध्य तक पेश की जाएगी। कार का ईवी वर्जन फरवरी 2025 तक आएगा। यह कंपनी की मिडसाइज कार है, जिसकी लंबाई 4.3 मीटर तक की मिलेगी। कार में 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर होगा। इसमें बड़ा बूट स्पेस, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Citroen C3X
110 hp की हाई पावर जनरेट करेगी
Citroen C3X में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। यह कार 110 hp की हाई पावर जनरेट करेगी। कार में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक मिलेंगे। कार में डिजिटल डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत अन्य फीचर्स मिल सकते हैं। कार में बड़ा व्हीलबेस और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगी।
इनसे होगी टक्कर
Hyundai Verna की बात करें तो यह पांच सीटर सेडान कार है। यह कार शुरुआती कीमत 10.96 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 17.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें दो इंजन ऑप्शन हैं। कार में 9 कलर और 528 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार अधिकतम 157.57 bhp की पावर देती है। कार में 20.6 kmpl की माइलेज है। यह पेट्रोल इंजन में आती है।
Honda City में दो ट्रांसमिशन आते हैं। यह 5 सीटर सेडान कार 1498 cc इंजन के साथ मिलती है। कार का बेस मॉडल 11.63 लाख और टॉप मॉडल 16.11 लाख (दोनों एक्स शोरूम प्राइस) में मिलता है। कार में 9 वेरिएंट आते हैं। यह कार 506 लीटर बूस स्पेस के साथ मिलती है। कार में 18.4 kmpl की माइलेज मिलती है। यह कार पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.