TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Citroen C3 Aircross: धांसू SUV से उठा पर्दा, मिलेगा 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Citroen Cars: सिट्रोएन ने गुरुवार को अपनी धांसू एसयूवी Citroen C3 Aircross SUV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी अपनी इस 5-सीटर कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस देगी। वहीं, इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। Citroen की यह भारत में चौथी कार है Citroen की यह भारत में चौथी […]

citroen c3 aircross
Citroen Cars: सिट्रोएन ने गुरुवार को अपनी धांसू एसयूवी Citroen C3 Aircross SUV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी अपनी इस 5-सीटर कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस देगी। वहीं, इसके 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

Citroen की यह भारत में चौथी कार है

Citroen की यह भारत में चौथी कार है। कार एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की इस नई SUV का भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी कारों से मुकाबला होगा। [caption id="attachment_216798" align="alignnone" ] citroen c3 aircross[/caption]

तीसरी रो के लोगों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

Citroen C3 Aircross SUV 7-सीटर वर्जन में ब्लोअर कंट्रोल के साथ दूसरी और तीसरी रो में बैठे लोगों के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट होंगे। जबकि तीसरी रो के लोगों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। यह कार 2023 के अंत से पहले बाजार में उपलब होगी।

लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm

इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है।

6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन

C3 Aircross SUV में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके दो की 5 और 7-सीट ऑप्शन मिलेंगे। यह CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.