Cheapest Electric Scooters: ये हैं 3 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलता 85KM तक रेंज!
Cheapest Electric Scooters: ऑटो मोबाइल की दुनिया में कई इलेक्ट्रिक वाहनों ने अपनी जगह बना ली है। इनमें सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों को पसंद किया जा रहा है। हालांकि, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आ रहे ई-स्कूटर (E-Scooter) या ई-बाइकों (E-Bikes) की कीमतें काफी ज्यादा हैं जिन्हें खरीदना हर किसी की जेब इज्जात नहीं दे रही है।
बाजार में महंगे स्कूटर के होने का मतलब ये नहीं है कि आपको सस्ते स्कूटर (Cheapest Electric Scooters) नहीं मिल सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में महंगे के साथ सस्ते स्कूटर्स भी आए हैं। इनमें से कुछ कम बजट सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Most affordable Electric Scooters) भी हैं, आइए 4 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं।
और पढ़िए –Tata Tiago EV की यह खासियतें इसे बना रही स्पेशल, जानें इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के दमदार फीचर्स
Avon E Scoot Price in India
अगर आपका बजट 50 हजार रुपये से कम है तो आपके लिए एवन का ई स्कूट नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 45000 रुपये के करीब है। कंपनी की ओर से इसे लेकर दावा है कि ये 65 किलो मीटर तक की रेंज देता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 8 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 24KMPH है। इसमें 48V/20AH की बैटरी और 215 वॉट का बीएलडीसी मोटर है।
और पढ़िए –Auto News: कभी युवा दिलों की धड़कन रही यह बाइक होगी रीलॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ
Hero Electric Optima CX
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स की शुरुआती कीमत 62,190 रुपये है। दावा है कि ये 82KM तक रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड- 45 किलो मीटर प्रति घंटा है। 51.2V/30Ah बैटरी के साथ आने वाला ये स्कूटर करीब 5 घंटे में पूरा चार्ज होता है।
Bounce Infinity E1
बाउंस इन्फिनिटी E1 की कीमत बैटरी और बिना बैटरी के अलग-अलग है। अगर आप इसका बिना बैटरी वाला वैरिएंट लेंगे तो उसकी कीमत आपको 45,099 रुपये के करीब पड़ सकती है। जबकि, इसके बैटरी पैक वैरिएंट की कीमत आपके लिए 68,999 रुपये के करीब हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 65kmph और रेंज 85 किलो मीटर है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.