TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

5.44 लाख की इस 7 सीटर कार को खरीदने के लिए लगी भीड़, 27km का मिलेगा माइलेज

मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में पिछले महीने जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अप्रैल मई (FY 2025-26) के दौरान इस कार की 23,765 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं। ईको की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 5/7 सीटर में उपलब्ध है।

Maruti Eeco की बिक्री में इस बार जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस समय यह देश की सबसे किफायती 5/7 सीटर सवारी है। पर्सनल और छोटे बिजनेस में इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। यह कार मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है। बीते महीने इसकी बिक्री में एकदम से उछाल देखने को मिला है, क्योंकि कुछ महीने पहले बिक्री थोड़ी सुस्त जरूर थी, लेकिन अब इस कार ने रफ्तार पकड़ ली है। आइये जानते हैं बिक्री के लिहाज से कैसा रहा ईको के लिए मई का महीना... बिक्री में फिर चमकी Maruti Eeco सिम्पल डिजाइन और बेसिक फीचर्स वाली मारुति सुज़ुकी Eeco के लिए मई का महीना अच्छा साबित हुआ। Maruti Eeco की पिछले महीने 12,327 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बीते साल मई महीने में कंपनी ने ईको की कुल 10,960 यूनिट्स की बिक्री की थी। बीते साल की तुलना में इस बार ईको की कुल 1367 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं। इसके अलावा अप्रैल मई (FY 2024-25)में Eeco की कुल 23,020 यूनिट्स बिकी और इस बार अप्रैल मई (FY 2025-26) के दौरान इस कार की 23,765 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं। मारुति ईको की एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी कीमत में इजाफा हुआ है लेकिन  इस गाड़ी को अभी तक अपडेट नही किया है। ग्राहकों के लिए इस गाड़ी में नया कुछ भी नहीं है। ऐसे में अब जरूरत है इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की। कंपनी को इसके डिजाइन और इंटीरियर पर ध्यान देने की जरूरत है। इंजन और परफॉरमेंस Maruti Eeco  में 1200cc  का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी को ज्यादा किफायती बनाने के लिए इसमें CNG का भी ऑप्शन दिया है गया है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें लगा इंजन स्मूथ और दमदार है। इतना ही नहीं मारुति का यह भरोसेमंद इंजन भी है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर ईको आपको देगी 20 kmpl का माइलेज, जबकि CNG पर यह काफी किफायती हो जाती है। 27 km/kg  का माइलेज आपको CNG मोड पर मिलता  है। कार में बैठे सभी लोगों के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को शमिल किया है। फ़िलहाल देश में ईको का मुकाबला करने वाली कोई और गाड़ी मौजूद नहीं है, और जिसका सारा फायदा इसी गाड़ी को मिल रहा है। यह भी पढ़ें:भारी बारिश में स्कूटर चलाते समय ना करें ये 5 गलतियां, पड़ सकते हैं मुसीबत में


Topics:

---विज्ञापन---