TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ग्राहकों को झटका! आज से नई कार खरीदना हुआ महंगा, डिस्काउंट भी हुए बंद

आज से देश में मारुति सुजुकी से लेकर होंडा कार्स इंडिया तक की कारों की कीमतों में जबरदस्त इजाफा कर दिया गया है। कीमत बढ़ने से सीधा असर ग्राहकों की जेब पर ही पड़ेगा...

आज से (1 अप्रैल 2025) से नई कार खरीदना महंगा हो गया है। इतना ही नहीं कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट भी अब बंद हो गये हैं। इससे पहले फरवरी और जनवरी में कारों की कीमतों में इजाफा किया गया था। लगातार कारों के दाम बढ़ने से कंपनियां अपना बोझ तो कम करने में लगी हैं लेकिन ग्राहकों पर बोझ डाल रही हैं। कार कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों में इजाफे को वजह बताया है। इसके साथ ही ऑपरेशनल कॉस्ट को भी कारण बताया गया है। काओर्ण की कीमतों में इजाफा होगा इस बात की जानकारी निर्मातओं ने पहले ही दे दी थी। होंडा कार्स इंडिया की कारों की कीमतों में आज से बढ़ोतरी हो गई है। कंपनी ने भी पहले ही कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितनी कीमत बढ़ाई जाएगी। किआ मोटर्स की कारें खरीदना आज से महंगा हो जाएगा। कंपनी ने कीमतों में 3% तक का इजाफा करने का ऐलान किया है। हुंडई ने भी 1 अप्रैल से अपने कारों की कीमत में 3%तक का इजाफा करने का ऐलान किया है। अगर आप महिंद्रा की गाड़ी ख़रीदने का प्लान कर रहे हैं तो अगले महीने से कंपनी की कारों में 3% तक का इजाफा होगा। रेनो ने भी ऐलान किया है कि, 1 अप्रैल से उसकी कारों की कीमत में 2% तक का इजाफा होगा। मारुति सुजुकी की की कारों की कीमतों में आज से 4% तक का इजाफा हो गया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी काफी पहले ही दे दी थी। वहीं टाटा मोटर्स की कार खरीदना भी आज से महंगा हो गया है। हालांकि किस कार पर कितने दाम बढ़ेंगे। इस साल दूसरी बार है जब टाटा ने दाम बढ़ाए हैं। 31 मार्च तक नई कार पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा था लेकिन अब लगभग सभी ऑफर्स और डिस्काउंट बंद कर दिए गये हैं। यह भी पढ़ें: एक बार पेट्रोल डालो और 585km चलो, होंडा की ये सस्ती बाइक माइलेज में निकली अव्वल


Topics:

---विज्ञापन---