सर्दी में फॉलो करें कार मेंटेनेंस के यह आसान टिप्स, कभी नहीं होंगे ऑफिस पहुंचने में लेट
car start problem in winter
Car start problem in winter: सर्दियों का मौसम केवल बॉडी के लिए ही एक्सट्रा केयर नहीं मांगता, हमारी कार को भी इस ठंड से बचाने की जरूरत है। अकसर हमने देखा है की सुबह जब हम अपनी कार स्टार्ट करते हैं तो वह जल्दी से स्टार्ट नहीं होती। स्टार्ट होने के लिए कई सेल्फ मारने पड़ते हैं। आइए आपको सर्दियों में आपकी प्यारी कार के मेंटेनेंस के बारे में कुछ टिप्स बताते हैं। सर्दियों में हमें अपनी कार की समय से सर्विस करवानी चाहिए, जिससे सड़क चलते हमें कहीं कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें कार केयर टिप्स
चाबी लगाने के बाद कुछ सेकंड रुकें
दरअसल, ठंड में कार का इंजन ऑयल ठंडा या कहें गाढ़ा पड़ जाता है, कई घंटे तक रोटेशन नहीं मिलने पर यह जल्दी से करंट नहीं देता। ठंड के मौसम में हमें अपनी कारों को खुले में खड़ा करने से बचना चाहिए। हमें किसी शेड, छत आदि के नीचे कार को पार्क करना चाहिए। अगर खुली पार्किंग में कार खड़ी करते हैं तो उसे रात में किसी कवर से ढक दें। इसके अलावा इग्निशन में चाबी लगाने के बाद कभी भी तुरंत उसे इंजन शुरू करने के लिए न घुमाएं। कार में चाबी लगाने के बाद कुछ सेकंड रुकें, जिसके बाद कार स्टार्ट करने के लिए सेल्फ लगाएं।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें कार केयर टिप्स
हो जाता है पिस्टन स्लो
सुबह अगर कार स्टार्ट करने में परेशानी आ रही है तो बार-बार सेल्फ न लगाएं। ऐसी सूरत में पहले कुछ छोटे-छोटे सेल्फ देकर फिर लंबा सेल्फ दे झटके से कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें। इस सब के बाद भी अगर कार स्टार्ट नहीं हो तो समझ जाएं उसकी बैटरी डाउन है या फिर खराब हो गई है। सर्विस सेंटर दूर होने पर कई बार धक्का मारकर कार स्टार्ट करना भी एक उपाय हो सकता है। मथुरा रोड एक नामी कंपनी में काम करने वाले सर्विस मैनेजर अभिषेक राजपूत के अनुसार कई बार रातभर ठंड में कार खड़ी रहने पर पेट्रोल का combustion नहीं आता है। ठंड के चलते ऑयल गाढ़ा हो जाता है जिससे पिस्टन स्लो चलता है। ऐसे में तापमान सामान्य होने तक रुकें। कार के शीशे आदि खोल दें और थोड़ी देर में फिर कोशिश करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.