November Car Sales: नवंबर 2025 में इंडियन कार मार्केट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लोगों का भरोसा अब भी मजबूती पर टिका हुआ है. त्योहारी सीजन के साथ-साथ नई गाड़ियों की लॉन्चिंग और बेहतर फाइनेंस स्कीम्स का असर सीधे बिक्री के आंकड़ों में नजर रहा है. ऐसे में महीने भी Maruti Suzuki ने अपनी बादशाहत कायम रखी, जबकि Tata Motors और Mahindra ने टॉप तीन में जगह बनाकर बाजार में अपनी मजबूत पकड़ साबित की.
Maruti Suzuki फिर नंबर वन
Maruti Suzuki ने नवंबर 2025 में अब तक की सबसे बड़ी मंथली बिक्री की. कंपनी ने कुल 2,29,021 गाड़ियां बेचीं. इसमें देश के बाजार में 1,74,593 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि 8,371 गाड़ियां दूसरी कंपनियों को सप्लाई की गईं. इसके अलावा 5,057 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई हैं.
---विज्ञापन---
Tata Motors की दमदार छलांग
---विज्ञापन---
इधर Tata Motors ने भी नवंबर में शानदार परफॉर्मेंस दी. इस महीने कंपनी की कुल बिक्री 59,199 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 26 परसेंट ज्यादा है. घरेलू बाजार से 57,436 गाड़ियों की बिक्री हुई, जो नवंबर 2024 की 47,063 यूनिट्स से कई ज्यादा है. इस महीने Nexon, Punch और Harrier जैने कंपनी की बिक्री में अहम भूमिका निभाई.
Mahindra ने तीसरे नंबर पर
Mahindra & Mahindra ने नवंबर में 56,336 यूनिट गाड़ियां बेच कर तीसरा स्थान हासिल किया. जिसकी वजह से कंपनी की सालाना ग्रोथ 21.88 फीसदी रही. जिसके मुताह है कि Mahindra ने पिछले साल की तुलना में 10,000 से ज्यादा गाड़ियां एक्सट्रा बेचीं. बाजार में Scorpio, Thar और XUV700 जैसी SUVs की खासी डिमांड इसका सबसे बड़ा रीजन रहीं.
Hyundai चौथे नंबर पर
Hyundai India ने नवंबर 2025 में कुल 66,840 गाड़ियों की बिक्री की, जो साल-दर-साल आधार पर 9 फीसदी की बढ़त दिखाती है. घरेलू बाजार में बिक्री 60,340 यूनिट्स पर पहुंची, जबकि एक्सपोर्ट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला और आंकड़ा 16,500 यूनिट्स तक पहुंच गया, जो पिछले साल 13,006 यूनिट्स था.
Toyota
Toyota Kirloskar Motor ने भी लगातार ठीक प्रदर्शन किया. नवंबर 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 33,752 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा है. इनमें से 30,085 गाड़ियां देश में बिकीं.
Kia का सबसे अच्छा नवंबर
किया की बात की जाए तो कंपनी के लिए नवंबर 2025 खास रहा. इस महीने कंपनी ने 25,489 गाड़ियां बेचकर 24 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की. यह भारत में एंट्री के बाद Kia का अब तक का सबसे बेहतर नवंबर महीना माना जा रहा है.
Renault के छोटे मॉडल्स बने हीरो
Renault India ने नवंबर में 3,662 यूनिट्स की बिक्री के साथ 30.27 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. Triber और Kiger ने सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी.
Honda की बिक्री का ग्राफ
Honda Cars India ने घरेलू बाजार में 5,204 गाड़ियां बेचीं. साथ ही कंपनी ने 1,984 यूनिट्स विदेशों में भेजीं. इस तरह नवंबर महीने में Honda की कुल बिक्री 7,188 यूनिट्स रही.
Skoda की जबरदस्त ग्रोथ
Skoda Auto India ने सबसे तेज बढ़ने वाली कंपनियों में अपनी जगह बनाई. कंपनी की बिक्री 90 फीसदी उछलकर 5,491 यूनिट्स पर पहुंच गई. Kylaq, Slavia, Kushaq, Kodiaq और Octavia RS जैसे मॉडल्स का रोल इसमें अहम रहा.
ये भी पढ़ें- Bharat NCAP में कौन ज्यादा सुरक्षित, Maruti Dzire या Honda Amaze?