TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

अब संकरी जगह पर कार पार्किंग की टेंशन खत्म, Hyundai लेकर आया यह धाकड़ तकनीक, देखें वीडियो

Hyundai Mobis: अब संकरी जगहों पर कार पार्किंग करने में परेशानी नहीं आएगी। साउथ कोरियन कार पार्ट निर्माता कंपनी Hyundai Mobis एक शानदार तकनीकी लेकर आई है। इन दिनों इंटरनेट पर इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कंपनी ने इस तकनीक को e-Corner System नाम दिया है। दो कारों के बीच में कार पार्क […]

e-Corner System
Hyundai Mobis: अब संकरी जगहों पर कार पार्किंग करने में परेशानी नहीं आएगी। साउथ कोरियन कार पार्ट निर्माता कंपनी Hyundai Mobis एक शानदार तकनीकी लेकर आई है। इन दिनों इंटरनेट पर इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कंपनी ने इस तकनीक को e-Corner System नाम दिया है।

दो कारों के बीच में कार पार्क करना आसान

इस तकनीक में कार का पहिया अपनी ही जगह पर 180 डिग्री तक घूम जाता है। जिससे दो कारों के बीच में कार पार्क करना आसान हो जाता है। जानकारी के मुताबिक इस स्टाइल को Crab Driving कहते हैं। वीडियो मे IONIQ 5 कार में ई-कॉर्नर सिस्टम को जोड़कर दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कई ड्राइविंग मोड आते हैं।

सभी पहियों को 90 डिग्री घूमा सकता है

ई-कॉर्नर सिस्टम सभी पहियों को 90 डिग्री घूमा सकता है। जबकि इससे पीछे के पहिये 180 डिग्री तक मुड़ जाते हैं। इससे कार की Parallel Parking कर सकते हैं। वहीं, कार को 360 डिग्री भी मोड़ सकते हैं। फिलहाल यह डेमो कार में लगाया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.