Car Mileage Tips: कार चलाते हुए बरतें यह सावधानी, बढ़ेगी माइलेज और जेब भी नहीं होगी ढीली
car file photo
Car Mileage Tips: कार की माइलेज हर कार मालिक के लिए चिंता का विषय रहती है। गर्मियों में जब कार में नियमित एसी चलता है तो उसकी माइलेज कुछ घट जाती है। ऐसे में अगर हम कार चलाते हुए कुछ सावधानी बरतें तो माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
समय से सर्विस करवाएं
कार हाई माइलेज दे इसके लिए हमें कार की समय से सर्विस करवानी चाहिए। इंजन ऑयल समय से नहीं बदलवाने पर वह कार के पार्ट्स को नुकसान पहुंचाने लगता है। सर्विस लेट होने पर ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है। इसके अलावा हमें मिलावटी पेट्रोल और डीजल को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए।
गति सीमा में चलें और बार-बार गियर बदलने से बचें
कार के गियर बार-बार नहीं बदलें। इससे ईंधन की खपत बढ़ती है। सड़क पर चलते हुए आगे और आसपास ट्रैफिक पर नजर रखें। हमेशा अपनी लाइन में चलें। अपनी स्पीड को कंट्रोल रखें जिससे बार-बार ब्रेक लगाने और गियर बदलने से बचा जा सके।
रेडलाइट पर हमेशा इंजन को बंद
रेडलाइट पर हमेशा इंजन को बंद कर दें। तेज रफ्तार में कार चलाने से बचें। तय गति सीमा में ही कार चलाएं। हाईवे पर बार-बार लेन न बदलें और तेज रफ्तार में कार चलाने से बचें। अगर आपको लगता है कि कार कम माइलेज दे रही है तो उसका मैकेनिक से जांच करवाएं।
टायर में हवा का प्रेशर सही रखें
सड़क पर चलते हुए हमेशा टायर प्रेशर तय मानकों के अनुसार रखें। टायरों में हवा कम या अधिक होने से माइलेज पर असर पड़ता है। कार में कंपनी द्वारा निर्धारित साइज के ही टायर डलवाएं। तय इंच से बड़े या छोटे टायर डलवाना माइलेज पर असर डालता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.