TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

चलती कार में अगर फंस जाए Central Lock, तो न हों परेशान! तुरंत 5 टिप्स से करें बचाव

Car central lock safety Tips: कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम बैटरी से कनेक्ट होता है। तेज टक्कर लगने की स्थिति में इसका कनेक्शन बैटरी से टूट जाता है।

कार सेंट्रल लॉक फंस जाए तो क्या करें।
Car central lock stuck safety Tips: गुजरात के नर्मदा में सड़क हादसे के बाद कार का सेट्रल लॉक फंस गया। जिससे हादसे में चोटिल महिला को अस्पताल ले जाने में देरी हुई और उसकी मौत हो गई। अकसर हम खबरों में सुनते हैं कि कार का सेंट्राल लॉकिंग सिस्टम जाम होने से कार के अंदर बैठे लोग जलकर मर गए। आखिर इतनी महंगी गाड़ियों का यह छोटा सा सिस्टम जाम कैसे हो जाता है? अगर यह जाम हो जाए और हम अंदर फंसे हो तो कैसे आसानी से बाहर निकल सकते हैं।

पहले समझें सेंट्रल लॉक का पूरा मैकेनिज्म

कुछ एंट्री लेवल गाड़ियों को छोड़ दें तो आजकल सभी गाड़ियों में सेंट्रल लॉक या Remmote Key चाबी आती है। जानकारों की मानें तो यह सिस्टम कार में लगी बैटरी से कनेक्ट होता है। यह पूरा सिस्टम सेंसर पर काम करता है और बैटरी पर ही चलता है। अब होता यह है कि तेज टक्कर लगने की स्थिति में इसका कनेक्शन बैटरी से टूट जाता है। अचानक तेज झटका लगने, आग लगने या पानी में भिगने के चलते इसका मैकेनिज्म फेल हो जाता है।

सीट बेल्ट का Hook आएगा बहुत काम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सेंट्रल लॉक जाम होने की स्थिति में घबराएं नहीं। अगर किसी को मोबाइल से सूचना देने की स्थिति में नहीं हैं तो गेट को खोलने का प्रयास करें। जानकारों की मानें तो खिड़की के शीशों को बीच में से मारने पर वह टूटता नहीं है। उसे चटकाने या तोड़ने के लिए उसके किनारों पर रुक-रुककर प्रेशर से वार करें। शीशा तोड़ने के लिए आप अपनी सीट बेल्ट के Hook का यूज कर सकते हैं। गाड़ियों में अलग-अलग सॉलिड स्टील के हुक आते हैं।

आफ्टर मार्केट कार एसेसरीज से करें परहेज

अकसर लोग अपनी कार को एलीट लुक देने के लिए उसमें आफ्टर मार्केट लाइट, हॉर्न, इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य एसेसरीज लगवाते हैं। लेकिन इन्हें लगाते हुए दुकानदार सेफ्टी को ताक पर रखते हैं। बैटरी से कनेक्ट होने वाले कई वायर को बेतरतीब ढंग से काटा जाता है। जिससे चलते कार में शॉर्ट-सर्किट होने और कार का पूरा सिस्टम फेल होने का खतरा बना रहता है।

कार का हेडरेस्ट भी आ सकता है बाहर आने के लिए काम

शीशा तोड़ने के लिए कार में पेचकस और अन्य कुछ नुकीली चीज रख सकते हैं। इसके अलावा कार का हेडरेस्ट खिड़की का शीशा तोड़ने में काम आ सकता है। इसके दोनों सिरे में नुकीली स्टील की रॉड होती है। इसके अलावा कार में गियर लॉक से भी शीश तोड़ा जा सकता है जिसके बाद गेट खोल सकते हैं या फिर कार से बाहर निकल सकते हैं। ये भी पढ़ें: Second Hand Vehicles: पुरानी कार या बाइक खरीदते समय न हो जाए धोखा! ध्यान रखें ये 3 बातें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.