BMW Cars: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई सुपरकार BMW Z4 M40i को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह जून 2023 से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) मॉडल के रूप में आएगी। इस स्पोर्ट्स कार में सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से करेगी हवा से बातें
BMW Z4 में दमदार 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 335 bhp की हाई पावर और 500 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इतना ही नहीं हाई स्पीड के लिए इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
भारतीय बाजार में BMW Z4 M40i की शुरूआती कीमत 89.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार बिना किसी किलोमीटर लिमिट के दो साल की मानक वारंटी के साथ आती मिलेगी। कार में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील इसे अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार
इसमें M स्पोर्ट्स ब्रेक्स, BMW किडनी ग्रिल में सेरियम ग्रे फिनिश, एक्सटीरियर मिरर कैप और ट्रैपेज़ॉइडल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स दिए गए हैं। इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। कार में बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, पार्किंग असिस्टेंस और पर्सनल पेंट फ्रोजन ग्रे ऑप्शन मिलता है। कार 4.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें