इस EV Scooter पर 31 मार्च तक बड़ा डिस्काउंट, कीमत 70 हजार से भी कम
Ampere Zeal EX
EV scooter: ईवी स्कूटर युवाओं की पहली पसंद है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी आए दिन ग्राहकों के लिए कोई न कोई ऑफर या डिस्काउंट लेकर आती है। इसी कड़ी में वाहन कंपनी Ampere ने हाल ही में लॉन्च Ampere Zeal EX पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है।
सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चलता
Ampere Zeal EX पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें 60V, 2.3kWh की लिथियम बैटरी दी जा रही है। साथ में 1.8kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक एक बार चार्ज होने पर यह स्कूटर करीब 120 किलोमीटर तक चलता है। इसके अलावा, Ampere Zeal EX में ड्रम ब्रेक, फ्रंट (टेलिस्कोपिक) और रियर (ट्विन ट्यूब) सस्पेंशन दी गई हैं। इसकी अधिकतम लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है। इसका चार्जर 60V, 7.5A Li एम्पीयर में का है।
और पढ़िए –Upcoming SUV Cars in India: मारुति समेत इन कंपनियों की एसयूवी की होने वाली है भारत में एंट्री! डिटेल्स में जानें…
डुअल-टोन में तीन कलर ऑप्शन
ईवी स्कूटर की टॉप स्पीड 55km प्रतिघंटा है। एक बार में पूरा चार्ज होने में यह 5 घंटे का समय लेता है। इसमें तीन डुअल-टोन बॉडी कलर्स हैं। स्कूटर में स्टोन ग्रे, आइवरी व्हाइट और इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में एक्स-शोरूम कीमत को 69,900 रुपये हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में इसकी कीमत 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 91 मोबाइल वेबसाइट की खबर के मुताबिक 31 मार्च 2023 तक कंपनी स्कूटर पर 6000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.