Bajaj Pulsar 400 की पिछले महीने 2515 यूनिट्स की बिक्री हुई जिससे यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है। जबकि Triumph 400 की 2134 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिससे यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। तीसरे नंबर पर KTM 390 रही है जिसकी कुल 698 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस लिस्ट में Bajaj Dominar 400 चौथी बेस्ट सेलिग है जिसकी पिछले महीने 375 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं Husqvarna 401 की 88 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी है। आइये जानते हैं Bajaj Pulsar 400 की कीमत से लेकर इंजन के बारे में...
Model
June 2024
Bajaj Pulsar 400
2515 Units Sold
Triumph 400
2135 Units Sold
KTM 390
698 Units Sold
Bajaj Dominar 400
375 Units Sold
Husqvarna 401
88 Units Sold
स्पोर्टी डिजाइन
डिजाइन के मामले में नई Pulsar 400 स्लीक और स्पोर्टी है। इस बाइक के जरिये कंपनी यूथ को टारगेट करेगी। इसकी हेडलाइट का डिजाइन सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक मस्कुलर डिजाइन में है। बाइक का कुल वजन 174 किलोग्राम है। इस बाइक की सीट की ऊंचाई 805mm है। इस बाइक में फुली डिजिटल LCD स्पीडोमीटर मिलता है और इसके ठीक बगल में एक छोटी सी स्क्रीन मिलती है जिसे नेविगेशन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। डिसप्ले काफी रिच और शार्प है। आप आसानी से इसे रीड कर सकते हैं।
दमदार इंजन
Pulsar 400 के इंजन की बात करें तो इसमें 373.27cc का इंजन दिया है जो 40PS की पावर और 35Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस। कंपनी का दावा है कि इंजन न सिर्फ दमदार परफॉरमेंस देता है बल्कि स्मूथ राइड का अनुभव भी देगा। इंजन बड़ा और पावरफुल है जिसकी वजह से लंबी दूरी पर यह थकान होने नहीं देगा।
कंपनी ने इस बाइक की सेफ्टी पर भी पूरा ध्यान रखा है। इसके फ्रंट टायर में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 230 mm डिस्क ब्रेक है। सेफ राइड के लिए बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है। इस बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स दिए गये हैं।
Triumph Speed 400 से होगा मुकाबला
Bajaj Pulsar 400 का सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 से है। इस बाइक की कीमत 2.33 लाख रुपये है। इसमें 398.15cc का इंजन दिया गया है जो 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। एक लीटर में यह बाइक 29.8 kmpl तक की माइलेज ऑफर करती है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमें कई फीचर्स आपको मिलते हैं। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
यह भी पढ़ें: 165km की रेंज और 40000 रुपये का डिस्काउंट, हीरो के इस स्कूटर पर आया सबसे बड़ा ऑफर