ABS की सेफ्टी, 16 सेकंड में पकड़ी है स्पीड, Bajaj की डैशिंग बाइक
Bajaj Pulsar 150
Bajaj Pulsar 150: बाइक लवर्स को तेज स्पीड के साथ धांसू सेफ्टी फीचर्स भी चाहिए। मार्केट में बजाज की ऐसी ही एक तेज रफ्तार बाइक है Bajaj Pulsar 150. न्यू जनरेशन की इस बाइक में 115 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। यह बाइक सिंगल चैनल ABS सिस्टम के साथ आती है। यह एंटी ब्रेकिंग सिस्टम बाइक के दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है।
47 kmpl की सुपर माइलेज
Bajaj Pulsar 150 में 149.5 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। इस बाइक में 47 kmpl की सुपर माइलेज मिलती है। यह बाइक महज 16 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है। इस पावरफुल बाइक में 5 स्पीड मैनुअल इंजन मिलता है। यह हाई स्पीड बाइक है। इस स्टाइलिश बाइक में 13.4Nm का पीक टॉर्क मिलता है।
785 mm की सीट हाइट
बीते दिनों कंपनी ने इस बाइक में Neon कलर पेश किया है। Bajaj Pulsar 150 में 148 kg का वजन मिलता है। इस बाइक में बिग साइज 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस बाइक में 785 mm की सीट हाइट मिलती है। कंपनी की यह स्ट्रीट बाइक है, इसमें दो वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन आते हैं। इस बाइक में 13.8 bhp की हाई पावर मिलती है।
टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन
Bajaj Pulsar 150 सिंगल और डबल दोनों डिस्क सेटअप का ऑप्शन मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 149.5cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 1.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। खराब रास्तों पर राइडर को झटकों से बचाने के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ डुअल स्प्रिंग दिए गए हैं।
बाइक में एयरकूल्ड इंजन मिलता है
Bajaj Pulsar 150 में split सीट डिजाइन दिया गया है, जिससे लंबे सफर पर राइडर को अधिक थकान महसूस नहीं होती है। बाजार में यह बाइक 150 cc इंजन सेगमेंट में आने वाली Honda CB Unicorn 150, Hero Xtreme Sports, Yamaha SZ-RR V2.0 और TVS Apache RTR 160 को टक्कर देती है। यह सिंगल सिलेंडर इंजन जल्दी से हीट नहीं होता है। इस बाइक में एयरकूल्ड इंजन मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.