Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Automatic या Manual car कौन सी लेना रहेगा फायदे का सौदा, यह है अंतर

Automatic and Manual Cars difference details in hindi: मैनुअल कार में ऑटोमैटिक के मुकाबले अधिक माइलेज मिलती है।

Automatic and Manual Cars difference
Automatic and Manual Cars difference details in hindi: अक्सर कार खरीदते हुए हमें यह कन्फ्यूजन रहती है की Automatic Car खरीदें या Manual Cars. सिटी में जहां ट्रैफिक जाम होता है वहां ऑटोमैटिक कार चलाना मैनुअल के मुकाबले ज्यादा आसान और कम थकान भरा होता है। आइए इस आर्टिकल में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक कार के बीच क्या अंतर होता है यह डिटेल में बताते हैं।

मैनुअल कार से इंजन की लाइव इम्प्रूव 

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार में ड्राइवर व्हीकल के गियर को अपने मन मुताबिक चेंज करता है। जैसे छोटे गियर 1 या 2 में हमें इंजन टॉर्क ज्यादा मिलेगा, लेकिन इसमें कार स्लो स्पीड में चलती है। इसमें कार के गियरबॉक्स पर ड्राइवर का फुल कंट्रोल होता है। ऐसे में ड्राइव सही तरीके से करें तो इंजन की लाइव इम्प्रूव होती है। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Automatic and Manual Cars difference

ऑटोमैटिक कार में लॉन्ग रूट में फुल कम्फर्ट

नाम की तरह इसमें ऑटोमैटिक सिस्टम से गियर कंट्रोल होते हैं। इसमें गियरबॉक्स सेंसर से जुड़ा रहता है। सेंसर कार की स्पीड को read करते हैं और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट करने के लिए आगे सिग्नल pass करते हैं। ऑटोमैटिक कार मैनुअल के मुकाबले स्मूथ राइड का फील देती है।

Automatic Car और Manual Car के फायदे नुकसान

  • मैनुअल कार सस्ती आती हैं।
  • ऑटोमैटिक कार जल्दी से Heat हो जाती हैं इन्हें एक्टिव कूलिंग चाहिए।
  • मैनुअल कार में ऑटोमैटिक के मुकाबले अधिक माइलेज मिलती है। वैसे माइलेज ड्राइविंग स्किल्स पर भी डिपेंड करता है।
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कार चलाना मैनुअल के मुकाबले कम थकान भरा होता है।
  • मैनुअल कार में ब्रेक, क्लच और race तीन पैडल होते हैं।
  • ड्राइवर मैनुअल कार को चलाते हुए उस पर अधिक कंट्रोल महसूस करता है।
  • हैवी ट्रैफिक वाली रोड पर ऑटोमैटिक कार चलाना आसान होता है।
  • नए ड्राइवरों को ऑटोमैटिक कार चलान मैनुअल की बजाए ज्यादा easy है।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Automatic and Manual Cars difference


Topics:

---विज्ञापन---