Audi Q3: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में Q3 और Q3 स्पोर्टबैक के बोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। बोल्ड एडिशन वर्जन की इन कारों को एक अलग स्टाइल दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये नए एडिशन ग्राहकों को पसंद आयेंगे। इन नए एडिशन में कुछ नए फीचर्स भी शमिल किये गये हैं। आइये जानते हैं इन दोनों कारों में आपको क्या कुछ खास मिलेगा और कितनी है इनकी कीमत।
कलर ऑप्शन और फीचर
नई Audi Q3 में ग्लेशियर वाइट, नैनो ग्रे, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज कलर ऑप्शन दिए गये हैं। जबकि Audi Q3 Sportback में ग्लेशियर वाइट, डेटोना ग्रे, माइथोस ब्लैक, प्रोग्रेसिव रेड और नवारा ब्लू कलर ऑप्शन दिए गये हैं।इज दोनों गाड़ियों में 18 इंच के टायर्स लगे हैं।
नये ब्लैक एडिशन मॉडल में ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स, ब्लैक विंडो सराउंड्स, ब्लैक ओरआरवीएम और ब्लैकरूफ रेल्स शामिल हैं। इसमें पैनारोमिक ग्लास सनरूफ, 2-जोन क्लाइमेट सिस्टम, 6 एयर बैग्स, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर, 180 वॉट) और एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलवा इनमें ड्यूल टोन अलॉय व्हील पेंट मिलेगा।
कीमत और वैरिएंट
Audi Q3 बोल्ड एडिशन
कीमत: 54,65,000 रुपये
Audi Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन
कीमत: 55,71,000 रुपये