TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अब ट्रकों में भी मिलेगा लग्जरी कार वाला यह फीचर्स, ड्राइवरों की हुई बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम को इंस्टॉल करने को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई है। तैयार किए गए मसौदे में N2 और N3 कैटेगरी के ट्रक शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इस […]

फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम को इंस्टॉल करने को अनिवार्य करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई है। तैयार किए गए मसौदे में N2 और N3 कैटेगरी के ट्रक शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

चालक निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका 

इससे अब ट्रक ड्राइवरों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। अकसर ट्रकों में एसी नहीं होने से चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस बारे में ट्रक निर्माता कंपनियों की पहले भी कई बैठकें हो चुकी थी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने नितिन गडकरी ने भी ट्रक चालकों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा था कि, "ट्रक चालक परिवहन क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक हैं।

ट्रक ड्राइवरों को मिलेगा आरामदायक सफर

जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा कि, " यह निर्णय ट्रक ड्राइवरों के लिए आरामदायक काम करने की स्थिति प्रदान करने में एक मील का पत्थर साबित होगी। जिससे उनकी दक्षता में सुधार होने के साथ ही ड्राइवर की थकान की समस्या का समाधान होगा."

मन की स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि, "ट्रक चालक परिवहन क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है, और उनकी कामकाजी परिस्थितियों और मन की स्थिति से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।


Topics:

---विज्ञापन---