Actress Mona Singh brings home Mercedes Benz GLE: एक्ट्रेस मोना सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लाल सिंह चड्ढा और 3 इडियट्स उनकी कुछ कामयाब फिल्मों में से हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी नई Mercedes Benz GLE की डिलीवरी ली है, सोशल मीडिया पर उनकी कार के साथ फोटो जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स उन्हें नई कार खरीदने की बधाई दे रहे हैं।
मर्सिडीज-बेंज GLE एसयूवी सेगमेंट की लग्जरी कार है, यह कार फ्रंट से दिखने में बेहद मस्कुलर लुक देती है। इसका इंटीरियर हाई क्लास बनाया गया है, इसमें बड़े और चौड़े टायर दिए गए हैं। कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।
9 एयरबैग और ADAS की सेफ्टी
Mercedes Benz GLE शुरुआती कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 1.42 करोड़ एक्स शोरूम में मिलता है। इस लग्जरी कार में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। पेट्रोल पर यह कार 375 bhp की पावर और 500nm का पीक टॉर्क देती है। कार में सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।