देश की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कार, लिस्ट में PMV EaS-E और Citroen eC3 भी शामिल
5 electric cars 2023
5 electric cars 2023: इंडियन कार मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की हाई डिमांड है। ईवी कार सेगमेंट में किफायती दाम में हाई ड्राइविंग रेंज पसंद की जाती हैं। आइए आपको आज कुछ इलेक्ट्रिक कार की कीमत, फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में बताते हैं। जिससे आपको अपनी पसंद की कार लेने में आसानी हो सके।
और पढ़िए –
PMV EaS-E
इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर 13 hp की पावर देती है और 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। महज 5 सेकेंड में यह कार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने लगती है। इसमें 4G कनेक्टिविटी फीचर है। कार की लंबाई 2915 एमएम, चौड़ाई 1157 एमएम और उंचाई 1600 एमएम है। इसकी 170 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस है और 2087 एमएम का व्हीलबेस है। कार का वजन 550 किलोग्राम है। इसमें सर्कूलर हेडलैंप, एलईडी लाइट बार है।ऑनबोर्ड नेविगेशन कंट्रोल मिलेगा यह कार महज 4.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसमें दो सीट हैं और यह सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलेगी। कार 4 घंटे में फुल चार्ज होती है।
[caption id="attachment_220418" align="alignnone" ] MG Comet EV[/caption]
MG Comet EV
MG Comet EV में 17 kWh की बैटरी मिलती है। जो 41hp की पावर जेनरेट करती है और 110 Nm का अधिकतम टॉर्क देती है। यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है। कार में LED लाइटिंग है। यह 1,640 मिमी लंबी और 1,505 मिमी चौड़ी है। इसमें 12 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया जाएगा। इसका सबसे सस्ता Pace मॉडल 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है।
Tata Tiago EV
टाटा टियागो ईवी में 19.2 KWh की बैटरी है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक चलती है। यह 60.34 से 73.75 Bhp की पावर देती है। इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाजार में 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलती है। इसमें चार ट्रिम मिलते हैं। यह हैचबैक कार है जो 15A socket charger से करीब छह घंटे में फुल चार्ज होती है। वहीं, यह कार डीसी फास्ट चार्जर से यह 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल भी है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है।
और पढ़िए – गाड़ियों के टायर का रंग काला ही क्यों होता है? जबकि जिस रबर से यह बनते हैं उसका रंग होता है हल्का पीला
Citroen eC3
सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 320km तक चलती है। कार में 29.2 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है। इसकी मोटर 57 bhp की पावर देती है इसका पीक टॉर्क 143 nm का है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग हैं और कार में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में तीन वेरिएंट मिलते हैं।
[caption id="attachment_211922" align="alignnone" ] Tata Nexon EV Dark Edition[/caption]
Tata Nexon EV
कार का Dark Edition XZ+ हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह 19.04 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट, रिवर्स कैमरा, स्पेशल ईवी डिस्प्ले थीम, वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है। कार में 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। जो 143 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 3 ड्राइविंग मोड्स सिटी, इको और स्पोर्ट मिलते हैं। यह 3.3 kW चार्जर से 15 घंटे में 10 से 100% और 7.2 kW चार्जर से 6.5 घंटे में फुल चार्ज होती है। कार में 7-इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), ABS ब्रेकिंग सिस्टम है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 453 Km तक चलेगी। यह कार DC फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है। इसमें सनरूफ, AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरिफायर, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.