TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

2026 Kia Seltos vs Tata Sierra vs Hyundai Creta: कौन-सी SUV है बेहतर? कीमत, फीचर्स और साइज की पूरी तुलना

Kia Seltos 2026 के लॉन्च के बाद कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कड़ा मुकाबला शुरू हो गया है. Tata Sierra 2025 की वापसी और पॉपुलर Hyundai Creta के साथ अब तीनों SUVs कीमत, पावर, फीचर्स और साइज के आधार पर सीधे टकराती हैं। यहां तीनों SUVs का कंपैरिजन देखते हैं.

कौन-सी SUV है बेहतर? (Photo-News24 GFX)

2026 Kia Seltos vs Tata Sierra vs Hyundai Creta comparison: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट अब पहले से ज्यादा दिलचस्प हो चुका है. Kia ने नई Seltos 2026 पेश कर दी है, Hyundai Creta अपनी पॉपुलैरिटी पर मजबूती से टिकी है, और Tata Sierra 2025 की वापसी ने मुकाबले को और कड़ा कर दिया है. तीनों SUVs फीचर्स और इंजन ऑप्शन्स के मामले में काफी नजदीकी मुकाबला पेश करती हैं, लेकिन हर एक की अपनी अलग पहचान और अपील है. ऐसे में सवाल उठता है- कौन-सी SUV दे रही है सबसे संतुलित पैकेज? इसी को आसान भाषा में समझने के लिए तीनों गाड़ियों की आमने-सामने तुलना पेश है.

1. कलर ऑप्शन्स

नई Kia Seltos 2026 में कंपनी ने नई कलर पैलेट दी है. खास तौर पर Morning Haze और Magma Red जैसे शेड्स और एक मैट रेड वेरिएंट जिसमें ब्लैक रूफ का कॉम्बिनेशन मिलता है.
Tata Sierra 2025 कई वेरिएंट्स में आएगी, और कलर पैलेट ट्रिम के हिसाब से अलग होगा.
Hyundai Creta पहले से मौजूद अपने कलर ऑप्शन्स को जारी रखती है, जो यूजर्स के बीच पहले से पॉपुलर हैं.

---विज्ञापन---

2. डाइमेंशन्स: किसमें मिलेगी ज्यादा जगह?

Kia Seltos 2026

नई Seltos अब पहले से बड़ी हो गई है. लंबाई 4460 mm और चौड़ाई 1830 mm हो गई है. व्हीलबेस बढ़कर 2690 mm हो गया है, जिससे केबिन स्पेस और लेगरूम में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

Tata Sierra 2025

  • लंबाई 4340 mm
  • चौड़ाई 1841 mm
  • ऊंचाई 1715 mm
  • व्हीलबेस 2730 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm
  • बूट स्पेस 622 लीटर

स्पेस के मामले में Sierra पूरे सेगमेंट में सबसे रूमी SUV बनती है.

Hyundai Creta

  • लंबाई 4330 mm
  • चौड़ाई 1790 mm
  • ऊंचाई 1635 mm
  • व्हीलबेस 2610 mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm

Creta शहर में चलाने के लिए ज्यादा कॉम्पैक्ट और प्रैक्टिकल विकल्प है.

3. इंजन और पावरट्रेन: कौन देती है ज्यादा ताकत?

Kia Seltos 2026

नई Seltos में कोई हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक इंजन नहीं है. तीन इंजन विकल्प वही पुराने-

  • 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
  • 1.5L टर्बो पेट्रोल
  • 1.5L डीजल

Tata Sierra 2025

  • 1.5L Revotron NA पेट्रोल- 106 PS, 145 Nm
  • 1.5L Hyperion टर्बो पेट्रोल- लगभग 160 PS, 260 Nm
  • 1.5L डीजल

ड्राइविंग जरूरतों के हिसाब से Sierra सबसे डायवर्स इंजन चॉइस देती है.

Hyundai Creta

  • 1.5L MPi पेट्रोल- 115 PS, 144 Nm
  • 1.5L टर्बो पेट्रोल- 160 PS, 260 Nm
  • 1.5L डीजल- 116 PS, 250 Nm

ट्रांसमिशन विकल्प मैनुअल से लेकर iVT, CVT और 7-स्पीड DCT तक.

4. इंटीरियर, फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Kia Seltos 2026

  • फ्लोटिंग ड्यूल-पैनल टचस्क्रीन
  • नया स्टीयरिंग डिजाइन
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • 18-इंच नए अलॉय
  • फ्लश डोर हैंडल
  • छिपा हुआ रियर वाइपर
  • OTA अपडेट सपोर्ट
  • Snow, Mud और Sand मोड
  • 447 लीटर ट्रंक कैपेसिटी (सीट फोल्डिंग के साथ)

Tata Sierra 2025

  • ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप
  • 12-स्पीकर JBL + Dolby Atmos
  •  डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • मूड लाइटिंग
  • वायरलेस चार्जर
  • रियर सनशेड
  • 360° कैमरा
  • लेवल 2 ADAS
  • वेंटिलेटेड पावर्ड सीट्स + मेमोरी
  • जेस्चर बेस्ड पावर्ड टेलगेट
    फीचर्स के मामले में यह सबसे प्रीमियम पैकेज देती है.

Hyundai Creta

  • ड्यूल स्क्रीन सेटअप
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • कनेक्टेड कार टेक
  • सनरूफ
  • बोस साउंड सिस्टम

Creta फीचर्स और वैरिएंट फैमिली दोनों में काफी बेलेंस्ड है.

कीमत 

कीमत की बात की जाए तो नई Kia Seltos की कीमतें अभी सामने नहीं आई हैं. वहीं Tata Sierra की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये तो 10.73 लाख रुपये हैं.

ये भी पढ़ें- आ गई नई Kia Seltos, नए लुक और हाई-टेक फीचर्स के साथ एंट्री, देखें डिटेल्स


Topics:

---विज्ञापन---