Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Maruti Fronx Hybrid: 30km का माइलेज, हाई परफॉरमेंस, आ रही है मारुति की हाइब्रिड SUV

2025 Maruti Fronx hybrid: मारुति सुजुकी भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक लीटर में यह 30km का माइलेज दे सकती है। इस साल के अंत तक या फिर अगले साल इसे लॉन्च किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid:  मारुति सुजुकी Fronx एक सफल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कारों की लिस्ट में इसका नाम शुमार है। साल 2023 में जब मारुति सुजुकी ने Fronx को लॉन्च किया था और आते ही यह गाड़ी कामयाब हो गई। और अब कंपनी ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Fronx का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। नया वर्जन माइलेज के हिसाब से बेहतर साबित हो सकता है। वैसे आने वाले समय में कंपनी अपनी सभी कारों को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Fronx में स्पेस की कोई कई नहीं  है 5 लोग इस गाड़ी में आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी को उम्मीद है की हाइब्रिड Fronx के आने के बाद, उसकी बिक्री में इजाफा होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद मारुति नई बलेनो, आगामी नई कॉम्पैक्ट MPV और भविष्य के अन्य मॉडल्स में भी भारत में विकसित की जाने वाली हाइब्रिड तकनीक को शामिल कर सकती है। कैसे काम करेगी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कार में इंजन के साथ ही एक छोटी बैटरी लगी होती है जो अपने आप चार्ज होती रहती है।कार पहले बैटरी पर चलती है उसके बाद रेंज कम होने पर फ्यूल पर शिफ्ट हो जाती है। जबकि इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करना पड़ता है जिसकी वजह से 4-8 घंटे तक का समय लग जाता है। पेट्रोल और बैटरी के साथ माइलेज में इजाफा होगा जो करीब 30km या इससे ज्यादा की माइलेज मिल सकती है। इंजन और माइलेज Fronx Hybrid को खास बेहतर माइलेज के लिए ही डिजाइन किया है। इंजन की बात करें तो इसमें नया Z12E  पेट्रोल इंजन मिलेगा, जोकि मारुति सुजुकी का इइसके बाद मारुति नई बलेनो, आगामी नई कॉम्पैक्ट MPV और भविष्य के अन्य मॉडल्स में भी भारत में विकसित की जाने वाली हाइब्रिड तकनीक को शामिल कर सकती है। नई Fronx फेसलिफ्ट अब हाइब्रिड में आएगी  जिसकी वजह से इसकी माइलेज में तो इजाफा होगा ही साथ ही परफॉरमेंस भी काफी बेहतर होने वाली है। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये 3 सस्ती SUV, कीमत हैचबैक से भी होगी कम


Topics:

---विज्ञापन---