TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सेफ्टी में फ्लॉप हैं ये कारें, लेकिन हर महीने होती है जमकर बिक्री, देखिये लिस्ट

अगर आप एक एंट्री लेवल नई कार खरीदने जा रहे हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि जो कार आप लेने जा रहे हैं वो कितनी सेफ है आपके और आपके परिवार के लिए, तो यहां हम आपको बता रहे हैं देश की सबसे unsafe कारों के बारे में...

आजकल कारों में सेफ्टी खूब देखी जाती है। जबकि कुछ साल पहले तक सेफ्टी के बारे में कोई बात ही नहीं करता था। सरकार का इसमें पूरा हाथ है। पहले जहां कारों में सिंगल एयरबैग तक नहीं मिलता था, वहीं अब 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड हो चुके हैं। लोग अब सेफ कारों में पैसा खर्च करने लगे हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में टाटा मोटर्स की बिक्री एक दम से तेज हुई है। भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचती है लेकिन हैरानी की बात ये है कि कम्पनी के पास आज भी पूरी तरह से सुरक्षित कारें नहीं हैं। जिन कारों की बिक्री खूब होती है लेकिन और जैसे ही बात सेफ्टी की तो ये कारें दम तोड़ देती हैं। यहां हम इन्हीं कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

Maruti Alto K10 (2 स्टार रेटिंग)

---विज्ञापन---

मारुति सुजकी की Alto K10 छोटी फैमिली के लिए काफी अच्छी कार है। लेकिन सेफ्टी के मामले में यह फ्लॉप कार है। इतना ही नहीं इसकी ज्यादा कीमत भी काफी निराश करती है। सेफ्टी में जीरो रेटिंग मिलना। इस कार में आप बिलकुल भी सेफ नहीं है। ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 2 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जोरो रेटिंग मिली है। कार की कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

Maruti S-Presso (1 स्टार रेटिंग)

मारुति सुजुकी की माइक्रो एसयूवी S-Presso अपनी परफॉरमेंस और डिजाइन से आकर्षित तो करती है लेकिन इसमें भी आपको सेफ्टी नहीं मिलेगी। इस कार में सेफ्टी फीचर्स हैं लेकिन इसे ग्लोबल NCAP क्रेश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में जोरो रेटिंग मिली है। इस कार की कीमत 4.76 लाख रुपये से शुरू होती है।

Renault Kwid (2 स्टार रेटिंग)

रेनो क्विड अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी हैचबैक कार है। कार की परफॉरमेंस अच्छी है और इसमें स्पेस भी बढ़िया मिल जाता है। लेकिन इसे सेफ्टी रेटिंग में 2 स्टार रेटिंग मिलती है। कार की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका डिजाइन अच्छा है पर गाड़ी में दम नहीं है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने एयरबस के साथ मिलाया हाथ, H130 हेलिकॉप्टर का होगा निर्माण


Topics:

---विज्ञापन---