2023 Suzuki Hayabusa: सुजुकी ने अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल Hayabusa को पहले से आकर्षक कलर ऑप्शन और अपडेट इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने अपनी धाकड़ बाइक में BS6 स्टेज 2 के हिसाब से नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के अनुसार लॉन्च किया है।
Suzuki Hayabusa में दमदार 1340 cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है
Suzuki Hayabusa में दमदार 1340 cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन 190 bhp की पावर क्षमता देता है। यह इंजन 142 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 1,480 mm का व्हीलबेस दिया गया है। बाइक में ट्रिपल पावर मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एक कॉर्नरिंग ABS सिस्टम दिया गया है।
नए कलर ऑप्शन Metallic Gray के साथ Candy Red highlights
Suzuki Hayabusa में अब नए कलर ऑप्शन Metallic Gray के साथ Candy Red highlights मिलता है। इसके अलावा बाइक लवर्स को लुभाने के लिए नया कलर Vigor Blue color के साथ Pearl White का कॉम्बिनेशन रखा गया है। इसमें LED हेडलैंप, TFT डिस्प्ले, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट और ब्रेक कंट्रोल आदि फीचर्स मिलते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें