‘अरे बाप रे बाप..’ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बिक्री में 150 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी, OLA टॉप पर
ev scooters
EV Scooters: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ी है। वित्त वर्ष 2022-23 में ईवी टू व्हीलर की बिक्री में 187.77 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही जारी आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है। सबसे ज्यादा OLA ने वित्त वर्ष 2023 में 1,52,542 यूनिट की बिक्री की है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 7,26,748 यूनिट की बिक्री हुई
Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 2,52,541 यूनिट बेची गई। वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 7,26,748 यूनिट की बिक्री हुई है।
और पढ़िए – दिल थाम के बैठिए, 19 अप्रैल को लॉन्च होगी MG की सबसे छोटी EV Car
बड़े ब्रांड के अलावा बाजार में 77,513 यूनिट की बिक्री हुई
आंकड़ों के मुताबिक OLA ने वित्त वर्ष 2023 में 1,52,542 यूनिट की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 14,401 यूनिट बेची थी। इसके अलावा वित्त-वर्ष 2023 में Okinawa ने 94,626, Hero ने 88,591 यूनिट, Ampere ने 84,551, TVS Motors ने 81,887, Ather Energy ने 76,833, Bajaj Auto ने 32,556, Okaya ने 13,172, Revolt ने 12,922, PURE EV ने 11,555 and अन्य ने 77,513 यूनिट की बिक्री की।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.