मां लक्ष्मी क्यों दबाती हैं भगवान विष्णु के पैर, जानें कारण व महत्व
Spiritual Story: मां लक्ष्मी धन वैभव और अपार खुशियों को देने वाली देवी हैं। वैसे तो पूजा-पाठ के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा अराधना करने से धन- संपदा और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी है, इस वजह से जहां भगवान विष्णु निवास करते है, वहां माता लक्ष्मी जी भी निवास करती हैं। क्षीर सागर में भगवान नारायण शेषनाग की शय्या पर विराजमान होते हैं, तो माता लक्ष्मी हमेशा उनके पास बैठकर पैर दबाती हैं। ऐसे ही एक बार माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर दबा रही थी। तभी वहां से नारद जी गुजरते है। माता लक्ष्मी को पैर दबाता देख उन्होने मां लक्ष्मी से प्रश्न किया कि आप श्री हरि के चरण क्यो दबाती हैं। इस पर माता लक्ष्मी ने क्या बताया आपको बताते है।
पौराणिक कथा के अनुसार पैर दबाने का महत्व
मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर दबाती है। इसके पीछे की वजह पौराणिक कथा में बताई गई है। कथा में बताया गया है, कि एक बार मां लक्ष्मी श्री हरि के पैर दबा रही थीं। तभी वहा से नारद जी निकल रहे थें। माता लक्ष्मी को पैर दबाता देख उन्होने मां लक्ष्मी से पूछा कि आप हमेशा प्रभु के चरण क्यो दबाती है। मां लक्ष्मी जी ने मुस्कराते हुए नारद जी को बताया कि ये सारी सृष्टि ग्रहों के अधीन है। माता लक्ष्मी ने बताया कि महिलाओं के हाथों में गुरु बृहस्पति देव निवास करते हैं, जो कि ग्रहों के गुरू होते हैं।
फिर उन्होने आगे बताया कि पुरुषों के चरणों में शुक्राचार्य वास करते हैं। जो कि दैत्यो के गुरू होते हैं। इस वजह से जब महिलाएं पुरुषो के पैर दबाती हैं, तो पैर दबाने के माध्यम से देव और दानवों का मिलन होता है और जब देव और दानव का मिलन होता है, तब समुंद्र मंथन के अमृत समान धन की वर्षा होती है। उस घर में हमेशा सुख- समृद्धि आती है।
यह भी पढ़े: Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह करते समय क्या करें, वैवाहिक जीवन हो जाये सुखमय
यह भी पढ़े: गाल-माथे या सीने- हथेली पर तिल, जानें क्या है महत्व और किस चीज का सूचक?
दूसरी कथा के अनुसार
हिंदू धर्म में पैर दबाने के पीछे का दूसरा कारण यह भी बताया गया है, मां लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी है। जो कि मां लक्ष्मी का बिलकुल विपरीत हैं। जिनको दरिद्रता कहते है। लक्ष्मी जी की पूजा अराधना करने से धन, सुख -समृद्धि आती है। लक्ष्मी जी के घर आने से अपार धन की प्राप्ति होती है।
कहावत है, कि लक्ष्मी जी की बड़ी बहन उनसे ईर्ष्या करती है, इस वजह से अलक्ष्मी जहां वास करती है, वहां दरिद्रता, समस्याएं आती है। अलक्ष्मी धन, सुख- समृद्धि को घर से दूर कर देती है। इस वजह से जगत की रक्षा और जगत को अलक्ष्मी से बचाने के लिए मां लक्ष्मी सदैव विष्णु भगवान के पास बैठकर उनके पैर दबाती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.