Budh ke Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को 'ग्रहों का राजकुमा' कहा गया है। बुध वैसे ग्रह जिनका मानव जीवन के व्यावहारिक पहलुओं से गहरा नाता है। वे हमारे बुद्धि, वाणी, व्यापार, शिक्षा और संचार पर गहरा प्रभाव डालते हैं। यदि यह ग्रह कुंडली में कमजोर हो जाए तो जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं, जैसे मानसिक भ्रम, व्यापार में नुकसान, पढ़ाई में बाधा, रिश्तों में खटास आदि। आइए जानते हैं, बुध ग्रह के कमजोर होने के लक्षण क्या है और बुधवार को किए जाने वाले 5 प्रभावी उपाय, जो इसे मजबूत बनाते हैं?
कमजोर बुध के लक्षण
निर्णय लेने में भ्रम: जब बुध कमजोर होता है तो सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होती है। व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर उलझ जाता है और निर्णय लेने में कठिनाई होती है।
वाणी से जुड़ी समस्याएं: हकलाना, तुतलाना या बात करते समय शब्दों का सही उच्चारण न हो पाना भी कमजोर बुध के संकेत हैं।
त्वचा और नसों की दिक्कतें: त्वचा पर एलर्जी, हाथ-पैर सुन्न होना या नसों में खिंचाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
व्यापार में नुकसान: विशेषकर यदि व्यवसाय लेखन, शिक्षा, या संवाद आधारित है, तो उसमें घाटा होने लगता है।
महिला रिश्तेदारों से रिश्तों में खटास: बुध ग्रह का संबंध बहन, बुआ और कन्या जैसे रिश्तों से है। कमजोर बुध से इनसे रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: घर के मंदिर में रखें ये 5 मूर्तियां, कभी नहीं रुकेगी बरकत; नहीं रहेगा हाथ तंग
बुधवार को करें ये 5 असरदार उपाय
1. गणेश जी की पूजा करें
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार को गणेश जी की विशेष पूजा करें। उन्हें दूर्वा, हरे फूल, और मोदक अर्पित करें। ‘सिद्धि बुद्धि प्रदायक’ गणेश जी की कृपा से बुध ग्रह की स्थिति सुधरती है।
2. हरे रंग का करें प्रयोग
बुध का प्रिय रंग हरा है। बुधवार को हरे वस्त्र पहनें, हरे रंग की चूड़ियां या रूमाल रखें। घर में हरे पौधे लगाना या हरी सब्जियों का सेवन करना भी लाभकारी होता है।
3. बुध मंत्र का जाप करें
बुधवार को सुबह स्नान कर 'ॐ बुं बुधाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। यह मंत्र बुध को प्रसन्न करता है और बुद्धि, तर्क और संचार में सुधार लाता है।
4. हरी मूंग और हरी वस्तुओं का दान
गरीबों को हरी मूंग, हरे कपड़े या हरी सब्जियां दान करें। गौशाला में हरा चारा भी दे सकते हैं। यह उपाय बुध के दोष को कम करता है।
5. पन्ना रत्न धारण करें
बुध को मजबूत करने के लिए पन्ना, इसे अंग्रेजी में एमराल्ड कहते हैं, रत्न धारण करना लाभकारी माना गया है। हरे रंग के इस रत्न बुधवार को शुभ मुहूर्त में पहनना चाहिए, लेकिन पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह अवश्य ले लें।
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: मूर्ख व्यक्ति सहित इन लोगों को सलाह देना है अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारना, भूलकर भी न करें ये गलतीडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।