Shukra Chandra Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व ग्रहों के गोचर का है, उतना ही खास युति और महायुति को माना जाता है. जब कोई दो ग्रह साथ में किसी राशि में मौजूद होते हैं तो युति का निर्माण होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय तुला राशि में शुक्र और चंद्र ग्रह की युति बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से शुक्र ग्रह तुला राशि में मौजूद हैं, जहां पर वह नवंबर माह के अंत तक रहेंगे. हालांकि, इस बीच 17 नवंबर 2025 की दोपहर 3 बजकर 34 मिनट पर चंद्र ग्रह ने तुला राशि में गोचर किया है.
तुला राशि में धन, प्रेम, लग्जरी लाइफ और कला के दाता शुक्र ग्रह के साथ मन, माता, मानसिक स्थिति, वाणी और सुख के दाता चंद्र ग्रह के मौजूद होने से युति का निर्माण हुआ है. चलिए जानते हैं किन तीन राशियों की किस्मत शुक्र-चंद्र की युति के शुभ प्रभाव से नवंबर 2025 में चमक सकती है.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
तुला राशि में बनी शुक्र-चंद्र की युति वृषभ राशिवालों के लिए शुभ समाचार लेकर आई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कामकाजी लोगों का कोई पुराना सपना सच होगा. इसके अलावा रिश्तों में प्यार और अपनेपन का संतुलन अच्छा बना रहेगा. आर्थिक स्थिति भी इस हफ्ते वृषभ राशिवालों की मजबूत रहेगी. यदि आप कोई महंगी चीज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी.
---विज्ञापन---
तुला राशि
शुक्र-चंद्र की युति तुला राशि में बनी है, जो इस राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहने वाली है. उम्मीद है कि विवाहित और सिंगल जातकों के घर में खुशहाली रहेगी. व्यापारियों को अपने काम को बढ़ाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में आप किसी मनचाही चीज की खरीदारी करेंगे. बेरोजगार जातकों द्वारा जारी नौकरी की तलाश नवंबर माह में पूरी हो सकती है.
कुंभ राशि
वृषभ और तुला के साथ-साथ कुंभ राशिवालों को भी शुक्र-चंद्र की युति से नवंबर माह में लाभ होगा. बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातक समय से पहले बॉस द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लेंगे, जिससे प्रमोशन का रास्ता खुलेगा. वहीं, जिन लोगों की खुद की दुकान या बिजनेस है, उन्हें पैसों की तंगी ज्यादा नहीं सताएगी.
ये भी पढ़ें- मौत से एक दिन पहले हर व्यक्ति को मिलते हैं ये 6 संकेत, महसूस होने पर हो जाएं सावधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.