नमक का पोछा
वैसे तो ज्योतिष शास्त्र में हल्दी से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, लेकिन यह उपाय सबसे अलग और खास बताया गया है। हल्दी को ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व दिया गया है। मान्यतानुसार, हल्दी ग्रह-दोषों को शांत करने के लिए काफी लाभकारी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर में पोछा लगाते वक्त पानी में एक चुटकी नमक मिला दिया जाए तो घर के तमाम वास्तु दोषों से छुटकारा मिल सकता है।हल्दी का पोछा
ज्योतिषीय और वास्तु शास्त्र की मान्यता के अनुसार, पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पोछा लगाने से ग्रह जनित दोष शांत होते हैं। साथ ही साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसके अलावा घर के सदस्यों की खूब तरक्की और आर्थिक उन्नति होती है। माना जाता है कि जिस घर में इस प्रकार से पोछा लगाया जाता है, वहां मां लक्ष्मी का आगमन होता है। साथ ही साथ घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। यह भी पढ़ें: 2 राशियों के लिए वरदान है नीला पुखराज, साढ़ेसाती और ढैय्या से दिलाता है छुटकारा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।