TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Vaishakh 2024: वैशाख शुरू, आज है प्रतिपदा, इन 5 राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगा यह महीना

Vaishakh 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख वर्ष का दूसरा महीना है, जिसे सबसे पवित्र माना जाता है। ग्रह-गोचर के अनुसार यह माह 5 राशियों के लिए काफी सकारात्मक परिणाम दिलाने वाला होगा।

वैशाख राशिफल
Vaishakh 2024: सभी 12 हिन्दू महीनों में वैसाख का महीना सबसे अधिक पवित्र माना गया है। इसका प्रमाण श्रीमदभगवद्गीता मिलता है। इस महान ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है, "सभी मासों में मैं वैशाख मास हूं।" वैशाख माह की शुरुआत आज 24 अप्रैल, 2024 से हो रही है। इस महीने के ज्योतिषीय ग्रह-गोचर के मुताबिक़, 5 राशियों के लिए यह माह जबरदस्त खुशियां लेकर आएगा। मेष राशि (Aries) मेष राशि के जातकों को वैशाख महीने में हर ओर से लाभ ही लाभ होने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों को व्यवसाय में जबरदस्त मुनाफा होगा। नया व्हीकल (वाहन) खरीदने के विचार बन सकता है। पारिवारिक समरसता और सहयोग बढ़ेगा। ससुराल पक्ष से धन प्राप्त होने के योग हैं। बेरोजगारों को नौकरी मिलने के योग हैं। मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के जातकों के लिए वैशाख का महीने में नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन होने की संभावना है। हालांकि, नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, लेकिन यह आमदनी बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। व्यवसायियों को व्यापार में नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा। राजकाज में सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना विशेष फलदायी होगा। इस राशि के लोगों के आर्थिक संकट दूर होने के प्रबल योग हैं। मानसिक शान्ति में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। किसी सीनियर मित्र के सहयोग से धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे। कोर्ट-कचहरी के झंझटों से मुक्ति मिलेगी। ये भी पढ़ें: Mangal Gochar से बना अंगारक योग, जानिए क्या है मंगल-राहू युति से बना यह ‘विस्फोटक’ योग धनु राशि (Sagittarius) कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी पुराने रोग की परेशानियों से निजात मिलेगी। संतान पक्ष के शुभ समाचार प्राप्त होगा। स्टूडेंट्स प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। घर के किसी बुजुर्ग की सलाह से जमीन-जायदाद के मसले निपट जाएंगे। ये भी पढ़ें: Guru Gochar 2024: इन 4 राशियों का खुलेगा भाग्य, गुरु के राशि परिवर्तन से रीयल एस्टेट फायदे में मीन राशि (Pieces) मीन राशि के जातकों के लिए वैसाख का महीना विदेशों में अवसर देने के योग बना रहा है। विदेश से आयात-निर्यात से जुड़े व्यवसायी अच्छा लाभ कमाएंगे। स्टूडेंट्स को विदेश जाकर पढ़ने का मौका मिल सकता है। कुछ जातकों को कर्ज से मुक्ति मिलने के योग हैं। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics: