मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी विवाह मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दिन कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में तरक्की मिलेगी। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। आकस्मिक रूप से धन लाभ होगा। इस दिन से वैवाहिक जीवन में खास सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।कन्या राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, तुलसी विवाह से कन्या राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। इस दिन से किस्मत का भी साथ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, वे सफलतापूर्वक पूरे होंगे। बिजनेस में आर्थिक उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे। तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती जाएगी। यह भी पढ़ें: कल से शुरू होंगे 4 राशियों के अच्छे दिन, श्रीहरि जागकर संवार देंगे किस्मत! होगा कल्याणतुला राशि
तुलसी विवाह का दिन तुला राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल इस दिन श्रीहरि और माता तुलसी की पूजा के बाद से जीवन में सकारात्मक अनुभव होगा। तुलसी विवाह से बाद से बिजनेस में जो भी धन निवेश करेंगे, उससे मुनाफा प्राप्त होगा। नौकरी में स्थिति पहले से बेहतर होगा। दांपत्य जीवन के लिए भी तुलसी विवाह के दिन बेहद शुभ है। इस दिन से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। पार्टनर के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे।कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी विवाह का दिन कुंभ राशि से संबंधित जातकों के लिए अत्यंत शुभ है। दरअसल तुलसी विवाह से कुंभ राशि वालों की जिंदगी में खास बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस दिन से प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मक सुधार नजर आएगा। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में खुशियों का दौर शुरू हो जाएगा। दांपत्य जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी। अचानक धन लाभ का योग बनेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।