Trigrahi Yog 2025 Rashifal: वर्तमान में वृश्चिक राशि में दो ग्रहों की युति बनी हुई है. ये ग्रह हैं: ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के सेनापति मंगल. वृश्चिक राशि में सूर्य ने 16 नवंबर, 2025 को प्रवेश किया था, जबकि मंगल पिछले (अक्टूबर 2025) से इस राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं द्रिक पंचांग के अनुसार, 26 नवंबर, 2025 से इन दोनों ग्रहों के साथ सुख-ऐश्वर्य के स्वामी ग्रह शुक्र भी युति बनाएंगे और त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि त्रिग्रही योग की यह स्थिति 6 दिसंबर, 2025 तक बनी रहेगी, जब तक कि ग्रहों के राजकुमार इस युति में घुसपैठ नहीं करेंगे.
वैदिक ज्योतिष में, सूर्य, मंगल और शुक्र का त्रिग्रही योग बहुत शुभ माना गया है क्योंकि यह तीन अत्यंत प्रभावशाली ग्रहों की शक्तियों को एक साथ सक्रिय करता है. सूर्य जातक को आत्मविश्वास, नेतृत्व और सफलता के साथ राजयोग जैसा बल देता है, वहीं, मंगल साहस, पराक्रम और कार्यक्षमता बढ़ाता है और शुक्र धन, सुख-सुविधा और आकर्षण से जोड़ता है. इससे जातक का प्रभाव, व्यक्तित्व और कार्यक्षमता कई गुना बढ़ जाती है और प्रेम, करियर और आर्थिक क्षेत्र में विशेष सफलता मिलती है. 26 नवंबर से बनने वाले इस योग प्रभाव यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इस योग के असर से 5 राशियों की किस्मत सोने जैसी चमक सकती है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
मेष राशि
त्रिग्रही योग मेष राशि वालों के लिए करियर में अचानक उछाल और प्रभाव में वृद्धि लेकर आएगा. आपके आत्मविश्वास और कार्यक्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. नौकरी में प्रमोशन, सम्मान या किसी महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट का मौका मिल सकता है. व्यापारियों के लिए यह समय बेहद लाभदायक रहेगा. नए सौदों में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. धन का प्रवाह बढ़ेगा और परिवार में खुशहाली का माहौल बनेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2026 Date: महादेव आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि कब है? जानें सही तिथि, पूजन मुहूर्त और महत्व
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग सोने पर सुहागा साबित होगा. आपकी नेतृत्व क्षमता चमकेगी और समाज व कार्यस्थल दोनों जगह आपका प्रभाव बढ़ेगा. आर्थिक दृष्टि से यह समय शानदार रहेगा. इनकम बढ़ने, बोनस मिलने या अचानक लाभ के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों, कलाकारों और मीडिया से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. परिवार में सुख-शांति और सम्मान में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि
अपने ही राशि में बन रहा त्रिग्रही योग वृश्चिक जातकों के लिए अत्यंत शुभ परिणाम देगा. आपका व्यक्तित्व प्रखर होगा. निर्णय क्षमता मजबूत बनेगी. करियर में नई ऊंचाइयां और मनचाही उपलब्धियां मिल सकती हैं. धन लाभ के कई अवसर बनेंगे. रुका हुआ पैसा भी प्राप्त हो सकता है. प्रेम और वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बढ़ेगी. यह समय आपके लिए शक्ति और सफलता का प्रतीक होगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह योग कामयाबी और तरक्की के नए रास्ते खोलेगा. नौकरी और व्यापार दोनों क्षेत्रों में प्रगति के संकेत मिलेंगे. विदेश या दूर स्थानों से लाभ मिलने की संभावना है. आपकी योजना और मेहनत का अच्छा फल मिलेगा और पुराने अटके काम भी आसानी से पूरे होंगे. धन वृद्धि के योग बन रहे हैं और पारिवारिक जीवन में भी सहयोग और सौहार्द बढ़ेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग किस्मत का बड़ा साथ देगा. करियर में नई शुरुआत और बड़ी सफलता के अवसर मिलेंगे. आर्थिक क्षेत्र में मजबूती आएगी. कोई बड़ा लाभ अचानक मिल सकता है. आपकी लोकप्रियता और आकर्षण बढ़ेगा, जिससे सामाजिक और व्यावसायिक रिश्ते मजबूत होंगे. प्रेम जीवन में भी सकारात्मकता आएगी. मन प्रसन्न रहेगा. यह समय आपकी छुपी प्रतिभाओं को उजागर करने वाला होगा.
ये भी पढ़ें: Shani Chandi ka Paya: 2026 में चांदी के पाये पर चलेंगे शनिदेव, बोरी में नोट भरकर घर लाएंगी ये 4 राशियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।