Surya Vrishchik Gochar Rashifal: आज रविवार 16 नवंबर, 2025 को दोपहर में सूर्य तुला राशि से निकालकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. तुला राशि शुक्र ग्रह के स्वामित्व वाली राशि है, जिसमें विराजमान होने के बाद सूर्य नीच के हो जाते हैं. आपको बता दें कि ग्रह के अस्त होने बाद ग्रह के नीचे होने से उसके फल देने की शक्ति पर सबसे अधिक नेगेटिव असर होता है. चूंकि वृश्चिक संक्रांति के बाद अब सूर्य मंगल के स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि में हैं, इससे उनका नीच भंग हो चुका है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि मंगल ग्रह सूर्य के मित्र ग्रह हैं और वृश्चिक राशि में सूर्य गोचर से सूर्य काफी प्रसन्न और मुदित रहते हैं. साथ ही, सूर्य ग्रहों के राजा हैं और मंगल ग्रहों के सेनापति. इसलिए सूर्य सेनापति के अधिकार क्षेत्र में विराजमान होकर अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं. लिहाजा यह सूर्य गोचर सभी राशियों के लिए शुभ है, लेकिन 5 राशियों के लिए यह गोचर सबसे अधिक फलदायी है. इससे उनके करियर, प्रोफेशन और बिजनेस में जबरदस्त तेजी और सकारात्मक उछाल आएगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
मेष राशि
सूर्य के वृश्चिक में प्रवेश के साथ ही मेष जातकों के कामकाज में नई रफ्तार दिखाई देने लगेगी. दबा हुआ आत्मविश्वास फिर से जागेगा और फैसले लेने में स्पष्टता आएगी. करियर में किसी बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपकी कार्यक्षमता सबके सामने आएगी. बिजनेस में पार्टनरशिप के मसले सुलझेंगे और नए निवेशक या ग्राहक जुड़ने की संभावना बनेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी ग्रोथ के संकेत मिलेंगे, जिससे मानसिक संतुलन और ऊर्जा दोनों बढ़ेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Taurus Lucky Gemstones: वृषभ राशि के लिए ये हैं 5 सबसे लकी रत्न, पहनते ही खिंची चली आती है सक्सेस और धन
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद उत्साहजनक साबित होगा. लंबे समय से रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण कार्य अब तेजी से आगे बढ़ेगा. प्रोफेशनल लाइफ में क्रिएटिव आइडिया चमकेंगे और आपके सुझावों को गंभीरता से सुना जाएगा. बिजनेस में पुरानी गलतियों से सीख मिलकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. टीम वर्क में आपकी भूमिका मजबूत होगी और लोग आपके नेतृत्व को स्वीकार करेंगे. यह समय आय के नए स्त्रोत खोल सकता है, बस प्रयासों में निरंतरता रखनी होगी.
सिंह राशि
सूर्य आपके स्वामी ग्रह होने के कारण यह गोचर सिंह राशि के लिए बहुत शक्तिशाली प्रभाव लेकर आया है. करियर में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और वरिष्ठ अधिकारी आप पर विशेष भरोसा दिखाएंगे. किसी महत्वपूर्ण मीटिंग या प्रस्तुति में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी, जिससे तरक्की की राह साफ होगी. व्यापारियों को बाजार में प्रतिस्पर्धा के बीच नया अवसर मिलेगा और पुराना स्टॉक तेजी से निकलने लगेगा. विदेश से जुड़े कार्यों में लाभ की उम्मीद है और नए संपर्क भी आपकी मदद करेंगे.
वृश्चिक राशि
अपनी ही राशि में सूर्य का आगमन वृश्चिक जातकों के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आता है. आपकी मेहनत अब दिखाई देने लगेगी और पिछले समय की चुनौतियाँ कम होती जाएँगी. करियर में अपनी क्षमता साबित करने का बेहतर मौका मिलेगा और बॉस आपकी सक्रियता से प्रभावित होंगे. बिजनेस में जोखिम भरे काम भी आपको शानदार परिणाम दे सकते हैं. आत्मविश्वास इतना मजबूत होगा कि आप बड़े फैसले बिना डर के ले पाएंगे. प्रोफेशन में आपकी पहचान और प्रभाव दोनों बढ़ेंगे.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सूर्य गोचर नौकरी-बिजनेस दोनों में गति और स्थिरता लेकर आएगा. रुकावटों के पार जाने का यह उत्तम समय है. करियर में नई दिशा मिलने के योग हैं और किसी वरिष्ठ या मेंटर का पूरा सहयोग मिलेगा. बिजनेस में ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा और बिक्री में सकारात्मक बढ़ोतरी होगी. जो लोग नई शुरुआत की सोच रहे हैं, उनके लिए ग्रहों की स्थिति अनुकूल है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba Teaching: नीम करोली बाबा की सीख भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, वरना रुक जाएगी तरक्की
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।