Shadashtak Yog: ज्योतिष सिद्धांतों के अनुसार, जब कोई दो ग्रह 150° की कोणीय स्थिति में होते है, तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, रविवार 19 अक्टूबर, 2025 की शाम में 07:58 PM बजे से सूर्य और शनि ग्रह षडाष्टक योग बना रहे हैं। आपको बता दें कि षडाष्टक दो शब्दों से मिलकर बना है, षड यानी छह और अष्टक यानी आठ। कुंडली के छठे और आठवें भाव को अशुभ माना जाता है, जिसमें ग्रहों के बैठना अच्छा नहीं माना गया है।
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, सूर्य आत्मा, सम्मान, सत्ता और ऊर्जा के कारक हैं, जबकि शनि कर्म, अनुशासन, बाधा और न्याय के कारक ग्रह हैं। जब ये दोनों ग्रह षडाष्टक स्थिति में आते हैं तो टकराव और संघर्ष की स्थिति बनती है। सूर्य-शनि के यह षडाष्टक योग 3 राशियों के लिए काफी मुश्किल वाला हो सकता है। इन राशियों के जातकों को भारी धन और सेहत हानि समेत कई दूसरी समस्याओं के का सामना करना पड़ सकता हैं। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं और इन्हें कौन-से उपाय करने चाहिए, ताकि राहत मिल सके?
---विज्ञापन---
सिंह राशि
सिंह राशि पर सूर्य का स्वामित्व होता है, और यही कारण है कि सूर्य से जुड़ा कोई भी नकारात्मक योग इस राशि के जातकों को अधिक प्रभावित करता है। षडाष्टक योग के कारण इस समय सिंह राशि के जातकों को मान-सम्मान में हानि, कार्यक्षेत्र में अड़चनें और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। शरीर में थकावट, सिर दर्द, या ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं।
---विज्ञापन---
करें ये उपाय:
- प्रतिदिन प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।
- शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- जरूरतमंदों को काले कपड़े और तिल का दान करें।
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जान लीजिए चाणक्य की ये 4 बातें, आपको सफल होने से रोकना है मुश्किल
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के लिहाज से कठिनाई भरा हो सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं और माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। कार्यक्षेत्र में अस्थिरता और धन से जुड़ी योजनाओं में बाधा आ सकती है।
करें ये उपाय:
- सोमवार और शनिवार को शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित करें।
- 'महामृत्युंजय मंत्र' का जाप करें।
- चांदी की अंगूठी में मोती धारण करें (यह किसी योग्य ज्योतिष की सहायता से कुंडली जांच कर ही करें)।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी स्वयं शनि हैं, लेकिन सूर्य से उनकी शत्रुता इस योग को और भी चुनौतीपूर्ण बना रही है। इस अवधि में कुंभ राशि वालों को आर्थिक नुकसान, करियर में अनिश्चितता, और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। विशेष रूप से साझेदारी में चल रहे कार्यों में धोखा या विवाद की संभावना है।
करें ये उपाय:
- 'शनि स्तोत्र' या 'शनि चालीसा' का नियमित पाठ करें।
- शनिवार को काले उड़द, काला तिल और लोहे का दान करें।
- गरीब या मजदूर वर्ग के लोगों की यथासंभव सहायता करें।
ये भी पढ़ें: Hindu Dharma: इन 9 संकेतों से पहचानें, कब खुलता है किस्मत का दरवाजा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।