TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Surya Rashi Parivartan: 15 जून को है ‘मिथुन संक्रांति’, इन 4 राशियों को रहना हो संभलकर, जानें ज्योतिष उपाय

Surya Rashi Parivartan: 15 जून, 2025 को सूर्य वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जिसे मिथुन संक्रांति कहते हैं। मिथुन में सूर्य गोचर जहां कुछ राशियों के लिए यह समय तरक्की का हो सकता है, वहीं 4 राशियों को सावधान रहने और सतर्कता बरतने की जरूरत है। लेकिन, उपयुक्त ज्योतिष उपायों से नकारात्मक प्रभावों को काफी हद तक टाला जा सकता है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं और उपाय क्या हैं?

Surya Rashi Parivartan: 15 जून 2025 को सूर्य, वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसे ‘मिथुन संक्रांति’ कहा जाता है, जो वैदिक ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना मानी जाती है। सूर्य, जो आत्मविश्वास, प्रतिष्ठा, नेतृत्व और ऊर्जा का प्रतीक है, जब राशि बदलता है तो उसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं और सूर्य-बुध का संबंध मित्रवत है। ऐसे में सूर्य यहां अपेक्षाकृत शक्तिशाली होता है। लेकिन हर राशि पर इसका प्रभाव अलग होता है। ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, यह गोचर 4 राशियों के लिए कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है।

वृषभ राशि

इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा। खासकर छात्रों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। कोई महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाज़ी में न लें। ज्योतिष उपाय: रोज सुबह सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। 'ॐ घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें। किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को पुस्तकें या स्टेशनरी दान करें। ये भी पढ़ें: Hair on Ears: अजीब लेकिन अहम संकेत है कान पर बाल का उगना, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

तुला राशि

तुला राशि के लिए यह गोचर निजी संबंधों में तनाव ला सकता है। दांपत्य जीवन में बहसबाज़ी और ग़लतफ़हमी बढ़ सकती है। व्यापार में धोखा मिल सकता है, इसलिए साझेदारों के साथ पारदर्शिता ज़रूरी है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में विशेष सतर्कता बरतें। ज्योतिष उपाय: हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें। शुक्रवार को गरीब महिलाओं को सुहाग का सामान, जैसे लाल चूड़ी, बिंदी आदि का दान करें। घर में शांति बनाए रखने के लिए चंदन का उपयोग करें।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर घर-परिवार में तनाव का कारण बन सकता है। पिता या सीनियर साथियों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। नौकरी या व्यवसाय में अस्थिरता महसूस हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग में कमी आ सकती है। ज्योतिष उपाय: रोज सुबह पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। पिता या किसी वरिष्ठ व्यक्ति का आशीर्वाद लें। रविवार को गेहूं, गुड़ और लाल वस्त्र का दान करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे थकावट, सिरदर्द, या आंखों की समस्या हो सकती है। अनचाहे खर्चे बढ़ सकते हैं और महत्वपूर्ण कार्य अटक सकते हैं। गुस्से या वाणी पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो रिश्तों में खटास आ सकती है। ज्योतिष उपाय: शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं। हर शनिवार को गरीबों को काले चने और कंबल दान करें। ये भी पढ़ें: Samudrik Shastra: पैर हिलाने की आदत अभी सुधारें, वरना धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी आपकी दौलत और मन की ताकत डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---